राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के तीसरा चरण भी शानदार

 
राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के तीसरा चरण भी शानदार

पश्चिम बंगाल, मुर्शिदाबाद- सांस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2021 के तीसरे और अंतिम चरण का आगाज़ 27 फरवरी को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ। महोत्सव के उद्घाटन के दौरान संस्कृति मंत्रालय के सभी जोनल कल्चरल सेंटर्स के डायरेक्टर्स मौजूद रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित करके समारोह को आगे बढ़ाया। मुर्शिदाबाद में महोत्सव 27-28 फरवरी दो दिन तक चलेगा।
उत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार शुरूआत स्थानीय कलाकारों ने की, जिसमें बाउल गान, अलकप गान, लेटो गान, झुमूरिया और रणपा लोक नृत्य पेश किए गए। महोत्सव में मौजूद खास मेहमान हों या आम दर्शक स्थानीय कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


उसके बाद जाने माने लोक बैंड सुरोजित ओ बोन्धुरा ने दिल छू लेने वाली प्रस्तुति दी, वॉयलिन ब्रदर्स के बैंड ने अपनी धुनों पर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। ममता शंकर के बैलट डांस ने ऐसा समां बांधा की अंत तक लोग अपनी सीटों से हिल नहीं सके। महोत्सव में हैंडिक्राफ्ट्स, पेंटिंग्स, एंब्रॉयडरी, जूट क्राफ्ट्स आदि के 70 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें लोगों की खासी भीड़ उमड़ती दिखी। महोत्सव में लोग संगीत नृत्य का आनंद ही नहीं मनपसंद सामानों की खरीददारी भी करते नजर आए।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story