युवक ने DMRC से पूछा- Cold Drink में शराब मिलाकर ले जा सकते हैं मेट्रो के अंदर? मिला यह जवाब
देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करना हर किसी को पसंद है. क्योंकि मेट्रो का सफर सुरक्षित और आरामदायक है. वहीं दिल्ली मेट्रो में हथियार, शराब की बोतल, सुई, चाकू आदि चीजें को ले जाना प्रतिबंधित है. यानि कि अगर आप मेट्रो में इसके साथ पकड़े जाते हैं तो आपको जेल भी हो सकती हैं. वहीं कुछ दिनों पहले ट्वीटर पर डीएमआरसी से युवक ने अजीबो गरीब सवाल पूछ लिया.
अहलावत नाम के ट्विटर यूजर सुधीर ने डीएमआरसी से पूछा कि 'क्या वाइन को कोल्ड ड्रिंक मिक्स करके हम दिल्ली मेट्रो के अंदर दाखिल हो सकते हैं'. इस सवाल पर डीएमआरसी ने जवाब देते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो परिसर में शराब और वाइन लेकर जाना प्रतिबंधित है.
वहीं इसके बाद एक अन्य यूजर ने DMRC से पूछा कि क्या हम दिल्ली मेट्रो में वाइन की सील्ड पैक बोतल ले जा सकते हैं ? इस पर दिल्ली मेट्रो ने जवाब साफ कहा कि मेट्रो परिसर में शराब और वाइन की सीलबंद बोतलों को ले जाने की अनुमति भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: नई मुसीबत! कोविड से उबरने के बाद संक्रमितों की ‘गल रही हड्डियां’, डॉक्टर्स परेशान