इन आलीशान बंगले में रहते हैं ये स्टार्स, दिखने में किसी महल से नहीं है कम

 
इन आलीशान बंगले में रहते हैं ये स्टार्स, दिखने में किसी महल से नहीं है कम

बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी लग्जूरियस लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. अच्छी लाइफस्टाइल, महंगी गाड़ी और महंगे शौक रखने के साथ-साथ आलीशान बंगले होने का भी शौक रखते हैं.

बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं जिनके पास इंडिया में होने के साथ- साथ विदेशों में भी बंगले हैं. लेकिन क्या आपको पता है कौन से स्टार का बंगला आखिर कैसा दिखता है. आज कुछ ऐसे ही स्टार्स के आलीशन बंगलों की बात कर रहें हैं जो दिखने में किसी महल से कम नहीं है.

शाहरुख खान

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इस लिस्ट में सबसे टॉप पर बॉलीवुड के किंग ख़ान यानि शाहरूख खान का नाम सबसे पहले आता है. दरअसल शाहरुख खान का बंगला मन्नत मुंबई में सबसे मशहूर घरों में से एक है.

ये घर समुद्र से थोड़ी दूरी पर बसा है । ये बंगला करीब 6000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. ये जानकर आपको हैरानी होगी कि शाहरुख का ये बंगला भारत के सबसे महंगे बंगलों में से एक है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं आज इस बंगले की कीमत लगभग 2000 करोड़ रूपये हो गई है.

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास वैसे तो कई घर हैं. लेकिन वो अक्सर अपने सबसे खास घर जलसा में ही रहते हैं.

हालांकि उनके दूसरे घर का नाम प्रतीक्षा है जो बेहद ही आलीशान है. उनके इस घर की कीमत करीब 112 करोड़ रुपये है.

सैफ अली ख़ान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली ख़ान के बैसे तो कई बंगले हैं लेकिन वह परिवार के साथ बांद्रा की फॉर्च्यून बिल्डिंग में रहते हैं. यह एक आलीशान अपार्टमेंट है,

जिसे पटौदी खानदान को देखते हुए राजसी लुक दिया गया है. आपको बता दें कि सैफ ने यह घर साल 2013 में खरीदा था, जब इसकी कीमत 48 करोड़ थी. स्पेस की बात करें तो इस फ्लैट का आकार 3000 स्क्वेयर फीट है.

सलमान खान

लग्जरी लाइफ स्टाइल की बात आये और भाईजान का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता. दरअसल सलमान खान (Salman Khan) मुंबई के बांद्रा स्थित ‘गैलेक्सी’ अपार्टमेंट में रहते हैं.

सलमान खान का यह फ्लैट स्टार्स के फेमस रेसिडेंस में से एक है. इस इलाके में कई महंगे घर हैं, ऐसे में इस अपार्टमेंट की कुल कीमत करीब 209 करोड़ रुपए है.

शिल्पा शेट्टी

अपनी खूबसूरती से सबको दिवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) शोहरत के लिए भी जानी जाती हैं. शिल्पा और राज के मुंबई स्थित घर कानाम किनारा है.

जो जुहू बीच के पास स्थित है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का लंदन में एक विला है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म और एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ और अपने लाइफस्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि खिलाड़ी कुमार के एक नहीं बल्कि कई बंगले है. लेकिन अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ अभी जुहू के एक ड्यूप्लैक्स में रहते हैं जो बेहद शानदार है.

इस बंगले की कीमत करीब 80 करोड़ रूपए है. इतना ही नहीं अक्षय का एक फ्लैट लोखंडवाला और एक ड्यूप्लैक्स बांद्रा में भी है.

रणबीर कपूर

यूं तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के एक बड़े और नामी खानदान के चश्मो चिराग हैं. उनके पास बंगलों की कमी नहीं है लेकिन फिर भी 2016 में इन्होंने अपने लिए एक अलग घर खरीदा.

वो भी सिर्फ अपनी कमाई से. रणबीर ने जो घर खरीदा फसकी कीमत तकरीबन 35 करोड़ रुपए है और इसका नाम रखा गया वास्तु.

शाहिद कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का घर बेहद खूबसूरत है. बता दें कि मुंबई में बना शाहिद और मीरा का ये घर इतना खूबसूरत है कि इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

वहीं शाहिद और मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें शेयर करते हैं. जूहू बीच पर बने सी- फेसिंग इस घर से जो नजारा दिखता है वो किसी को भी मंत्रमुग्ध कर दे.

जानकारी के मुताबिक शाहिद ने जब यह घर खरीदा था तब इसकी कीमत 30 करोड़ रुपये थी.

Tags

Share this story