This Day That Year: जब खिलाड़ी कोहली बने थें कप्तान कोहली
This Day That Year: भारत के सफलतम कप्तानों में से एक विराट कोहली ने करियर में कई उपलब्धियों को छुआ है. उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने अब तक 35 टेस्ट जीते हैं. इसमें 22 घर में तो 13 विदेशी जमीन पर जीते हैं. घर पर टेस्ट जीतने के मामले में एम.एस धोनी द्वारा 21 टेस्ट जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. एकदिवसीय और टी-20 फोर्मेट में भी बतौर कप्तान विराट में लीडरशिप की काबिलियत झलकती है, हालाँकि यह खूबी जो आज उनके अन्दर दिखती है इसकी नीव आज से ठीक 13 साल पहले डली थीं.
आज ही के दिन भारत ने मलेशिया में हुआ अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. अंडर 19 फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मैच में 12 रन( D/L) से हराया था. ये दूसरा मौका था जब भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. इससे पहले साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका में यह ख़िताब जीता था. तब भारत ने मेजबान टीम को 6 विकेट से हराया था. लेकिन इसके बाद विराट ही वो कप्तान बने जिन्होंने आठ साल के अंडर 19 वर्ल्ड कप ख़िताब के सूखे को खत्म किया
फाइनल तक का सफ़र
2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के साथ ग्रुप-बी में रखा गया था. लीग स्टेज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने ग्रुप को टॉप किया. क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से मात देकर टीम सेमिफ़ाइनल में पहुंची जहाँ उनका सामना केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैण्ड टीम से हुआ. बारिश से बाधित इस मैच में भारत को जीत के लिए 43 ओवर में 191 रन का टारगेट मिला. जिसे टीम इंडिया ने 9 गेंद शेष रहते 7 विकेट गंवाकर पूरा कर लिया. इस मुकाबले में बतौर बल्लेबाज कोहली की पहली झलक हमें मिली जब उन्होंने 43 रन किये. भारत यह मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुँच गया था जहाँ मजबूत दक्षिण अफ्रीका की टीम उनका इन्तेजार कर रही थीं
एक रोमांचक फाइनल में जीता भारत
दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम के अनुरूप ही प्रदर्शन किया. भारत को पहले बल्लेबाजी करना महंगा पड़ गया और पूरी टीम 45.4 ओवर में 159 रनों पर सिमित रह गई. तन्मय श्रीवास्तव(46) रन के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला. हालाँकि बारिश के कारण मैच प्रभावित हुआ और दक्षिण अफ्रीका को 25 ओवर में 116 रन का टारगेट मिला. लेकिन कोहली की शानदार कप्तानी और अच्छी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने एक रोमांचक फाइनल को 12 रन से जीत लिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 103 रन ही बना सकी. फाइनल मैच में दो विकेट लेने वाले अजितेश अर्गल मैन ऑफ द मैच रहे.
विराट के साथ-साथ इन चार खिलाड़ियों को मिला भारतीय टीम में मौका
2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप सिर्फ कोहली के लिए ही नहीं, बल्कि चार अन्य खिलाड़ियों के लिए अहम साबित हुआ. खिताबी मुकाबले में कोहली के साथ-साथ रविंद्र जडेजा, सिद्धार्थ कौल, मनीष पांडे और सौरभ तिवारी भी सीनियर टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने में सफल हुए. खासतौर पर जडेजा तो आज वनडे में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. वे भारत के 168 वनडे खेल चुके हैं.
बतौर बल्लेबाज भी विराट ने अपनी छाप छोड़ी
टूर्नामेंट में बतौर कप्तान अपनी काबिलियत साबित करने के साथ ही विराट ने बल्ले से भी अपनी छाप छोड़ी थी. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे. तब भारतीय कप्तान ने 6 मैच में 235 रन बनाए थे. वे शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से शतक लगाने वाले इकलौते थे.
कोहली की समझ और मैच परिस्थिति को पढने की उनकी काबिलियत ने तब ही यह साफ़ कर दिया था कि उनके अन्दर टीम की अगुआई करने के वो सारे गुण मौजूद हैं. आज विराट तीनों फोर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार अच्छा खेल का प्रदर्शन कर रही है और देश और विदेश दोनों जगहों पर भारत का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. आज कोहली के लिए दोहरी ख़ुशी का दिन है. विराट पहले ऐसे भारतीय बने हैं जिनके इन्स्टाग्राम पर 100 मिलियन फोल्लोवर्स भी पूरे हो चुके हैं.
ये भी पढ़े: Virat Kohli की इंस्टाग्राम पर धमाकेदार ‘सेंचुरी’, 100 मिलियन फॉलोवर्स पाने वाले पहले क्रिकेटर बने