This Day That Year: जब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ यह कारनामा, गेंदबाजों की आई थी शामत

This Day That Year: वैसे तो क्रिकेट में बहुत से कीर्तिमान लोगों ने अपने नाम किया है. लेकिन कुछ कारनामे ऐसे होते हैं जो बहुत कम खिलाड़ी ही कर पाते हैं. 16 मार्च का दिन क्रिकेट इतिहास में एक ऐसे ही कारनामे का गवाह रहा है. कैरिबियाई धरती पर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007 खेला जा रहा था. नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप A का मैच था. उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने एक ही ओवर में ऐसी बल्लेबाजी कर दी जिसने इतिहास बना दिया था. इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने एक ही ओवर में छह छक्के जड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया
सैंट कीट्स के वार्नर पार्क में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. हालाँकि, ओपनिंग में आए एबी डिविलियर्स को आउट कर नीदरलैंड्स ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन अभी इतिहास लिखा जाना बाकि था, सलामी बल्लेबाजी करने वाले हर्शल गिब्स इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. ग्रीम स्मिथ ( 67 रन, 59 गेंद ) और जैक कालिस की साझेदारी टूटने के बाद गिब्स ने क्रीज पर कदम रखा
पारी के 30 वें ओवर में गिब्स ने रचा इतिहास
अफ्रीकी पारी के 30 वें ओवर में गिब्स द्वारा ऐसा कारनामा किया गया जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ. लेग स्पिनर डान वें बंग ने 30 वां ओवर किया और गिब्स ने उनकी सभी गेंदों को सीमारेखा पार कराकर एक ही ओवर में 6 गगनचुम्बी छक्के ठोंक दिए. ऐसा करते ही वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिसने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पारी के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर 36 रन बनाएं हो. उनके बाद भी आजतक किसी ने 50 ओवर में यह कारनामा नहीं दोहराया है.
मिलियन डॉलर का मिला इनाम
इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को उनके करिश्माई प्रदर्शन के बाद टूर्नमेंट स्पॉन्सर जॉनी वॉकर की तरफ से एक मिलियन डॉलर का चेक भी मिला. उन्हें यह इनाम वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स से मिला. सोबर्स ने ऐसे ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. भारत के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हेड कोच रवि शास्त्री ने भी यह कारनामा किया हुआ था. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले गिब्स पहले खिलाड़ी थे.
गिब्स के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाए थे. वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी हाल ही में श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय के ओवर में यह कारनामा दोहराकर इस सूचि में शामिल हो चुके हैं
ये भी पढ़ें: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीवी एंकर संजना गणेशन से रचाई शादी, तस्वीरें की शेयर