आतंकी कसाब की ये फ़ोटो 26/11 मुंबई अटैक की पहचान बन गई है, उसे इस जर्नलिस्ट ने खींचा था

 
आतंकी कसाब की ये फ़ोटो 26/11 मुंबई अटैक की पहचान बन गई है, उसे इस जर्नलिस्ट ने खींचा था

एक पत्रकार वाकई पत्रकारिता पर उतर जाए तो वह क्रांतिकारी के बराबर होता है। जब कसाब नाम का आतंकी बिना धर्म, जाति और चेहरा देखे लोगों को खूनम खून कर रहा था तब एक पत्रकार उसका फोटो खींच रहा था।

26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमले का एक मात्र गवाह आतंकवादी अजमल कसाब, जिसने 160 निर्दोष लोगों की जान ले ली। लेकिन कोर्ट में उसे आतंकवादी करार दिया एक फोटो ने।

https://twitter.com/MeghBulletin/status/1464070235632246791?t=5MUvpRKqQfK6SBAsu7U_7A&s=19

इस फोटो को खींचने वाले जर्नलिस्ट ने अपने जान को दांव पर लगा कर कसाब की फोटो खींची थी। जिसमें कसाब के हाथ में एके-47 बंदूक है। और वह स्टेशन पर लोगों को मारने के लिए ढूंढ रहा है।

कसाब की ये फ़ोटो, जो 26/11 मुंबई हमले की पहचान बन गई है, उसे खींचने वाले फ़ोटो जर्नलिस्ट का नाम है Sebastian D'Souza.

WhatsApp Group Join Now
आतंकी कसाब की ये फ़ोटो 26/11 मुंबई अटैक की पहचान बन गई है, उसे इस जर्नलिस्ट ने खींचा था

Sebastian D'Souza इंटरव्यू में बताते हैं कि, दफ्तर में काम करते वक्त मुझे इस बात की जानकारी मिली। मैं बिना किसी सेफ्टी के रेलवे स्टेशन गया जहां कसाब निर्दोषों को ढूंढ कर भून रहा था।

मैं छुपते हुए रेल के कंपार्टमेंट में जा बैठा। जहां से मैंने कसाब की फोटो ली। इस फ़ोटो के लिए Sebastian को World Press Photo का अवॉर्ड दिया गया था। 67 वर्षि के Sebastian वर्तमान में गोवा में रहते हैं।

https://youtu.be/ndeaYCFn2n4

ये भी पढ़ें: BREAKING: कोरोना का नया वोरिएंट डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक, भारत में एलर्ट

Tags

Share this story