‘पेड न्यूज़ गैंग’ की कमर तोड़ रही थीं पूजा सेठी, अचानक भेज दी गईं गार्डन लीव!

 
‘पेड न्यूज़ गैंग’ की कमर तोड़ रही थीं पूजा सेठी, अचानक भेज दी गईं गार्डन लीव!

‘पेड न्यूज़ गैंग’ की कमर तोड़ रही थीं पूजा सेठी, अचानक भेज दी गईं गार्डन लीव!**

टाइम्स नाउ में नई-नई मैनेजिंग एडिटर बनकर आईं पूजा सेठी को अचानक गार्डन लीव पर भेज दिया गया है। यह कदम इतना चौंकाने वाला था कि मीडिया इंडस्ट्री में एकदम हलचल मच गई है।
सूत्रों की मानें तो पूजा सेठी की सख्त और बेबाक एडिटोरियल स्टाइल ने कई पुराने दिग्गजों की रातों की नींद उड़ा दी थी।

पुराने लोग परेशान, नई बॉस बेखौफ!

बताया जा रहा है कि पूजा सेठी ने जॉइन करते ही कई जगह सख्ती शुरू कर दी थी।
जहाँ वह न्यूज़रूम को बेहतर और क्लीन बनाना चाहती थीं, वहीं कुछ लोग—जो पुराने तौर-तरीकों में ही आराम महसूस करते थे—उनके सुधारों से परेशान होने लगे।
रोज़-रोज़ की तकरार ने माहौल गर्मा दिया था।

WhatsApp Group Join Now

सबसे बड़ा विस्फोट: पेड न्यूज़ सिंडिकेट पर करारा प्रहार!

पूजा सेठी ने टाइम्स डिजिटल में हो रही पेड न्यूज़ और कॉपी-पेस्ट सौदों पर कड़ा एक्शन शुरू किया। ET Now और Times Now की कुछ डिजिटल स्टोरीज़ में बड़े पैसों के बदले उद्धत (ब्लेटेंट) कॉपी और संदिग्ध कंटेंट दिखा।

पूजा ने तुरंत जांच बैठाई और देखते ही देखते पूरे सिस्टम में हड़कंप मच गया।

एक वरिष्ठ कर्मचारी पकड़ा गया—शुरू हुआ सफाया!

जांच में एक सीनियर सदस्य पर ऊँगली उठी और उन पर गाज गिर गई। इसके बाद दो–चार नहीं, बल्कि कई पत्रकारों पर कार्रवाई की गई। यह साफ-सफाई अभियान कुछ बड़े नामों को भारी पड़ने लगा।

पूजा की कार्रवाई से ‘बड़ी मछलियों’ में खलबली!

पूजा सेठी का यह कड़ा रुख कई प्रभावशाली लोगों को रास नहीं आया और धीरे-धीरे उनके खिलाफ अंदर ही अंदर मोर्चा खुल गया। कहते हैं—जब घर की सफाई बहुत जोर से की जाए, तो धूल उड़कर आँखों में चली ही जाती है। यहाँ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

पूजा सही थीं — लेकिन संगत गलत थी?

इंडस्ट्री में लोग मानते हैं कि पूजा ने जहाँ भी काम किया—India.com हो या India TV—हर जगह उन्होंने कंटेंट की गुणवत्ता सुधारने में बड़ा योगदान दिया है। लेकिन टाइम्स नाउ शायद अभी इस तूफ़ान का सामना करने को तैयार नहीं था।

नतीजा: पूजा को गार्डन लीव पर भेजकर मामला ठंडा करने की कोशिश

अब सवाल ये है…
क्या पूजा सेठी की सख्ती से किसी खास लॉबी को खतरा महसूस हुआ?
क्या पेड न्यूज़ रैकेट पर उनके प्रहार से परेशान लोग उन्हें रास्ते से हटाना चाहते थे?

Tags

Share this story