तीरथ सिंह रावत को मिली उत्तराखंड की कमान, आज शाम लेंगे शपथ

 
तीरथ सिंह रावत को मिली उत्तराखंड की कमान, आज शाम लेंगे शपथ

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस खत्म हो गया है. गढ़वाल सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को विधायक दल की बैठक में अगला मुख्यमंत्री चुना गया है. देहरादून स्थित बीजेपी दफ्तर में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक खत्म होने के बाद तीरथ सिंह रावत के नाम का ऐलान किया.

बतादें, कल तक त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी और प्रदेश के उच्च शिक्षा और सहकारिता मंत्री और धनसिंह रावत मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे. उनके अलावा, लोकसभा सांसद अजय भटट, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल थे, लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए फैसला लिया कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत अगले मुख्यमंत्री होंगे.

WhatsApp Group Join Now

ताज़ा जानकारी के अनुसार पार्टी द्वारा घोषित नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मिलने राजभवन पहुंचे है.

https://twitter.com/ANI/status/1369556331787526146?s=20


आज ही दिलाई जाएगी शपथ

तीरथ सिंह रावत को आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. बताया जा रहा है कि दोपहर चार बजे तीरथ सिंह रावत राजभवन में सीएम पद की शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें: 21 वर्षों में राजनीतिक अस्थिरता के चलते अबतक 8 सीएम देख चुका है उत्तराखंड, देखें लिस्ट

Tags

Share this story