Tirupati Isckon Temple Bomb Threat: मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस और बम स्क्वाड ने की सघन जांच
Tirupati Isckon Temple Bomb Threat: देश में बम धमाकों की बढ़ती धमकियों के बीच अब आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले तिरुपति के कई होटलों को भी इसी तरह की धमकी मिल चुकी थी। इस धमकी के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड, पुलिस टीमें, बम और डॉग स्क्वाड ने मंदिर परिसर का कोना-कोना छान मारा, हालांकि कहीं कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
मंदिर की सुरक्षा कड़ी, हर आने-जाने वाले पर रखी जा रही है नजर
बम की धमकी के बाद मंदिर की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर आने-जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है, और हर संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष नजर रखी जा रही है।
धमकी से पहले भी तिरुपति के होटलों को मिल चुकी थी धमकी
तीन दिन पहले ही तिरुपति के कुछ प्रमुख होटलों को बम धमाके की धमकी मिली थी, जिसे बाद में अफवाह करार दिया गया। लगातार मिल रही इन धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को और भी सतर्क कर दिया है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि ये धमकियां कहां से आ रही हैं और इनका उद्देश्य क्या है।