कोरोना के मौजूदा हालातों पर आज प्रधानमंत्री 10 राज्यों के जिलाधिकारियों संग करेंगे बैठक

 
कोरोना के मौजूदा हालातों पर आज प्रधानमंत्री 10 राज्यों के जिलाधिकारियों संग करेंगे बैठक

Meeting: देश में इन दिनों कोरोनो वायरस (coronavirus) की दूसरी लहर का कहर चल रहा है. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उच्चस्तरीय बैठक कर जिलों में कोरोना के मौजूदा हालातों पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री आज 10 राज्यों के 54 डीएम और फील्ड अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. जिसमें छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश के डीएम और फील्ड अधिकारी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री देश के उन राज्यों के अधिकारियों से चर्चा करेंगे कि जहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन राज्यों में कोरोना के नियंत्रण को लेकर बातचीत की जाएगी. आपको बता दें कि पीएम मोदी की इस उच्चस्तरीय बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1395239563249868802

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 100 जिलों के डीएम के साथ बैठक करने वाले हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को नौ राज्यों के 46 डीएम के साथ बैठक कर चुके हैं. जिसमें कोरोना को नियंत्रण में लेने के लिए वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने लॉन्च की अटल ऑनलाइन एफडीपी 2021-22 का कैलेंडर

Tags

Share this story