Tokyo Olympics 2020: नई अध्यक्षा होशिमोतो ने जताई इच्छा, कहा- "दर्शकों की मौजूदगी में खेलों का आयोजन हो"

 
Tokyo Olympics 2020: नई अध्यक्षा होशिमोतो ने जताई इच्छा, कहा- "दर्शकों की मौजूदगी में खेलों का आयोजन हो"

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक की नई अध्यक्षा सिको होशिमोतो ओलंपिक खेलों में दर्शकों की मौजूदगी चाहती हैं. 56 वर्षीय होशिमोतो ने 20 फरवरी को पदभार सम्भाला है. बतौर एथलीट, उन्होंने जापान के लिए कई ओलंपिक खेलों में भाग लिया और अभी राजनीति में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. हाशिमोतो ने चार बार विंटर और तीन बार समर ओलंपिक में भाग लिया है.

होशिमोतो ने जापानी मीडिया से बात करते हुए अपनी इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि 'जैसे पहले दर्शक आते थे, अभी भी उसी तरह स्टेडियम में उनकी मौजूदगी होनी चाहिए, लेकिन एक निश्चित संख्या में हालांकि यह अंतिम निर्णय नहीं है. कोरोना महामारी की ताजा स्थिति को ध्यान में रखते हुए आखिरी फैसला लिया जाएगा. हाशिमोतो का कहना है कि जब एथलीट खाली स्टैंड्स की ओर नजर डालेंगे तो उन्हें निश्चय ही आश्चर्य होगा. खिलाड़ी सोचेंगे कि सिर्फ ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए इतने सख्त नियम क्यों? जबकि मौजूदा दौर में खेले जा रहे लगभग हर छोटे-बड़े टूर्नामेंट में दर्शक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने स्टेडियम पहंच रहे हैं"

WhatsApp Group Join Now

योशिरो मोरी के इस्तीफे के बाद होशिमोतो बनी नई अध्यक्षा

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री 83 वर्षीय योशिरो मोरी के इस्तीफे के बाद सिको होशिमोतो टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति की नई अध्यक्षा बनी. बीते 19 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री मोरी को महिलाओं को लेकर टिप्पणी के कारण इस्तीफा देना पड़ा था.

सात बार की ओलंपियन से राजनीति में एंट्री करने वालीं हाशिमोतो का मीडिया को दिया गया इंटरव्यू जापान के एक अखबार में छपा है. टोक्यो ओलंपिक में दर्शकों का होना या न होना, इसपर हर कोई जल्द से जल्द फैसला चाहता है क्योंकि अब ओलंपिक शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है 

बता दें कि वैश्विक महामारी के चलते बीते साल टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करना पड़ा था. इस वर्ष, 23 जुलाई से खेलों के महाकुंभ का आयोजन होना है.

ये भी पढ़ें: ISSF शॉटगन वर्ल्ड कप: कज़ाकिस्तान को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने जीता कांस्य पदक, रूस ने स्वर्ण पर साधा निशाना

Tags

Share this story