Tomato flu: कोरोना के बाद अब आया 'टोमैैटो फ्लू', केरल में निकले 80 से ज्यादा मामले, जानिए कैसे करना हैै बचाव

 
Tomato flu: कोरोना के बाद अब आया 'टोमैैटो फ्लू', केरल में निकले 80 से ज्यादा मामले, जानिए कैसे करना हैै बचाव

Tomato flu: कोरोना के बाद अब टोमैटो फ्लू लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है, क्योंकि अब इसके मामले केरल में 80 से ज्यादा सामने आ चुके हैं. इसके अलावा ओडिशा में भी टोमैटो फ्लू (Tomato flu) के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस फ्लू को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी एक से दूसरे को छूने पर असर करती है.

टीवी 9 से मिली जानाकरी के अनुसार दिल्ली के आकाश हेल्थकेयर के नियोनेटोलॉजी डिपार्टमेंट की डॉ. मीना जे का कहना है कि कई इलाकों कोरोना के नए केस मिल रहे हैं. ऐसे में टोमैटो फ्लू के मामले भी निकलकर सामने आ रहे हैं.

कोरोना जैसे ही हैं टोमौटो फ्लू के लक्षण

उनका कहना है कि टोमैटो फ्लू के लक्षण कोरोना जैसी ही हैं. इसके अलावा इस फ्लू में बच्चों के शरीर में रैशेज निकलना भी काफी आम है. इसके अलावा वह कहती हैं कि इस फ्लू के बचने के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है. चूंकि टोमैटो फ्लू, चिकनगुनिया डेंगू और हैंड फुट एंड माउथ डिजीज के प्रकार जैसी ही हैं. इसलिए इसका इलाज भी बच्चे में उभर रहे लक्षणों के आधार पर ही किया सकता है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: किसानों की महापंचायत के चलते इन रूटों पर जाने से बचें, जानिए कौन-कौन से हैं मार्ग

Tags

Share this story