Tomato Price: नेपाल से आ रहे पांच टन टमाटर, क्या कल से होंगे सस्ते?

Tomato Price: इस बार बढ़ती महंगाई के बीच अगर आम आदमी की किसी ने कमर तोड़ी है, तो वह है टमाटर, जी हां इस बार टमाटर के रेट सर चढ़कर बोले हैं, और टमाटर की बढ़ती महंगाई को देखने के बाद अब पड़ोसी देश नेपाल से लगभग 5 तन टमाटर मांगे जा रहे हैं। आपको बता दे कि गुरुवार 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश में ₹50 प्रति किलोग्राम टमाटर बेक जाएंगे, (NCCF) ने इस बात की जानकारी आज बुधवार को दी है।
दरअसल NCCF ने नेपाल से 10 तन टमाटर के आयात का कॉन्ट्रैक्ट किया है NCCF केंद्र सरकार की ओर से आयात के साथ-साथ टमाटर की घरेलू खरीद भी कर रहा है। इसके साथ ही आपको बता दे, कि उपभोक्ताओं को रसोई की मुख्य उत्पादों की ऊंची कीमतों से अब राहत मिलने वाली है, नेपाल के कृषि मंत्रालय के प्रवक्ता शबनम शिवाकोटी ने बात करते हुए बताया कि नेपाल भारत को टमाटर सब्जी भेजने को तैयार है। भारत सरकार को बदले में इसकी बाजार में पहुंच आसान करने होगी और कुछन कुछ सामान भेजने होंगे, वहीं जानकारी के अनुसार नेपाल ने सरकार को पत्र लिखकर ये भी आग्रह किया है, कि टमाटर के बदले चावल या चीनी का निर्यात उन्हें करना होगा।
इसके साथ ही नेपाल से आ रहे टमाटर देश के बाजारों में भेजे जाएंगे, ताकि इसके दामों पर लगाम लगाई जा सके और उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा टमाटर भेजा जाएगा मालूम हो कि नेपाल के काठमांडू ललितपुर और भक्त पूर्ण में सबसे ज्यादा टमाटर उगाए जाते हैं। यहां से भारत में अब है टमाटर का व्यापार होता है।
इसके साथ ही पिछले एक-दो महीने में भारत में टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे, कहीं-कहीं टमाटर 200 से ₹300 किलो तक पहुंचा है। हालांकि भारत में अभी हाल ही में सब्सिडी पर टमाटर बेचना शुरू किया था, जिसकी वजह से टमाटर के दाम पर कुछ लगाम लगी थी और आम जनता को राहत मिली थी अब टमाटर की कीमत घटकर ₹50 प्रति किलोग्राम होने वाली है जिससे लोगों को राहत मिलेगी।