कल का मौसम: 19 अक्टूबर को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में होगी भारी बारिश, जानिए अन्य राज्यों का हाल

 
कल का मौसम: 19 अक्टूबर को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में होगी भारी बारिश, जानिए अन्य राज्यों का हाल

Weather News: कल से शुरू हुई बारिश ने सड़कों को पूरी तरह से भर दिया है. जिसके कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आज सुबह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा हो रही बारिश से मौसम में काफी ठंडक हो गई है. क्योंकि बारिश के साथ ही ठंडी हवाएं भी लोगों को परेशान कर रही हैं. वहीं आईएमडी ने बताया है कि कल यानि 19 अक्टूबर को उत्तराखंड (Uttarkhand) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारी बारिश होने के आसार हैं.

वहीं आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि अगले 2 घंटों के दौरान यूपी में नजीबाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बरेली, नरौरा, सहसवां, अतरौली, बदायूं, गंजडुंडवारा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद के आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता की रुक-रुक कर बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

आईएमडी का कहना है कि 18 को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ व्यापक रूप से फैली हुई हल्की से मध्यम वर्षा और 19 अक्टूबर को भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा केरल, तमिलनाडु में 20-22 के दौरान, रायलसीमा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 21 और 22 को अलग-अलग भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से बारिश होने के आसार हैं.

वहीं अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और ओडिशा में हल्की और तेज हवाओं (कभी-कभी 30-40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने वाली गति) के साथ मध्यम से तेज आंधी चलेगी.

महिमा चौधरी के वर्जिनिटी वाले बयान पर मचा बवाल, KRK ने किया रियेक्ट

https://youtu.be/RMoz4W_BMh0

ये भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम सहित पांच आरोपियों को हुई उम्र कैद, लगा भारी जुर्माना

Tags

Share this story