कल का मौसम: गुजरात, राजस्थान और एमपी में अगले 4-5 दिनों में बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों का हाल
Weather News: दिल्ली, यूपी और हरियाणा में आज यानि रविवार को तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. जिसके कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है. वहीं मौसम विभाग ने कल के लिए मौसम का हाल सामान्य बताया है. लेकिन अगले चार से पांच दिनों में गुजरात (Gujrat), राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी (IMD) ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि एक निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश के मध्य भागों में बना हुआ है. एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों के आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो मध्य-ट्रोपो स्तर तक फैला हुआ है. साथ ही ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.
आईएमडी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य, राजस्थान और मध्य प्रदेश में छिटपुट भारी बारश होने के आसार हैं. इसके अलावा 19 और 20 को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है. वहीं 20 और 21 को गुजरात क्षेत्र में और 22-23 सितंबर के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.
वहीं 20-23 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में छिटपुट भारी वर्षा के साथ छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. 19 और 20 सितंबर को ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से व्यापक वर्षा और अलग-अलग भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: पंजाब के नए CM होंगे Charanjeet Singh Channi, सियासी अटकलों पर लगा विराम