Viral Video Train: चचा को तो डर भी नहीं डरा सकता! ट्रेन की छत पर बैठकर भेल बनाता हुआ शख्स
Viral Video Train: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन की छत पर बैठकर भेल बना रहा है। इस वीडियो को देखकर आप चौंक जाएंगे, क्योंकि ट्रेन की छत पर बैठकर खाना बनाना किसी के लिए भी खतरनाक हो सकता है, लेकिन इस शख्स को जरा भी डर नहीं लग रहा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि न सिर्फ यह शख्स, बल्कि अन्य लोग भी ट्रेन की छत पर मौजूद हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर "rail_and_road_bangladesh" अकाउंट से शेयर किया गया है और यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।
वीडियो पर कमेंट्स की भरमार है, जिसमें एक यूजर ने लिखा, "जबर्दस्त ट्रेन सर्विस है", वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "2 रुपये का मेरे लिए भी बना देना।" कुछ यूजर्स ने तो इसे बिजनेस का उदाहरण बताया और लिखा, "कोई धंधा छोटा नहीं होता।"
यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि कभी-कभी लोगों के लिए धंधा और काम करने का तरीका किसी भी हालात में रुकता नहीं।