Assembly Election 2023: चुनाव से पहले त्रिपुरा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे अमित शाह, जानिए क्या कहा

  
Assembly Election 2023: चुनाव से पहले त्रिपुरा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे अमित शाह, जानिए क्या कहा

Assembly Election 2023: त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानि सोमवार को बनमालीपुर में 'आश्रम चौमुहानी' से 'चौमुहानी मोड' तक रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ त्रिपुरा CM माणिक साहा भी मौजूद रहे. साथ ही त्रिपुरा के खोवाई में अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट इकट्ठा होकर फिर से त्रिपुरा को तबाह करने के लिए निकले हैं.

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर हमला बोला और कहा कि पहले राशन कार्ड,सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था लेकिन हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है. PM ने जो HIRA का मंत्र दिया-हाईवे, इंटरनेट, रेलवे, एयरपोर्ट उसके आधार पर त्रिपुरा को विकसित करने का काम हमने किया है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1622582152625029121

'कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं'

फिर आगे अमित शाह कहते हैं कि कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं. कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है. कांग्रेस और कम्युनिस्ट इकट्ठा होकर फिर से त्रिपुरा को तबाह करने के लिए निकले हैं. कम्युनिस्ट शासन क्रिमिनलों(अपराधियों) का शासन था और कांग्रेस का शासन भ्रष्ट शासन था'.

आपको बता दें कि त्रिपुरा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार अपना पूरा जोर लगा रही है जिसके कारण ही एक महीने में यह दूसरी बार अमित शाह की रैली है. इससे पहले 5 जनवरी को उन्होंने जनता को संबोधित किया था और अब आज 6 फरवरी को उन्होंने विपक्षियों पर हमलावर दिखाई दिए. इसलिए इस रैली को पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: इन तीन राज्यों में चल रही राजनीतिक घमासान, जानें किस पार्टी के लिए है चुनौती

Share this story

Around The Web

अभी अभी