Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस का बड़ा फैसला,टीएस सिंहदेव को बनाया छत्तीसगढ़ का डिप्टी CM

 
Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस का बड़ा फैसला,टीएस सिंहदेव को बनाया छत्तीसगढ़ का डिप्टी CM

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के कद्दावर कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को प्रदेश का डिप्टी सीएम बना दिया गया हैं। इस संबध में पार्टी की तरफ से प्रेस रिलीज भी कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे 5 महीने पहले ही कांग्रेस ने यह फैसला किया है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी। दिल्ली में बुधवार को छत्तीसगढ़ के नेताओं की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक में यह फैसला हुआ।

छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस हाई कमान की बैठक

दिल्ली में छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस हाई कमान की बैठक हुई।इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा और अन्य नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद कुमारी शैलजा ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ की स्थिति और आने वाले चुनावों को लेकर अपनी योजना पर विस्तार से चर्चा की. हमारी सरकार ने उम्मीदें पूरी कीं और भविष्य में हम मिलकर काम करेंगे और चुनाव लड़ेंगे। हम संविधान के मूल्यों को कायम रखेंगे। बीजेपी सिर्फ धर्म की बात करेगी और उनका एजेंडा लोगों को गुमराह करना है। हम बीजेपी के जाल में नहीं फंसेंगे। कांग्रेस की विचारधारा हमारी ताकत और मार्गदर्शक है।

WhatsApp Group Join Now

चुनावी तैयारियों पर चर्चा

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए खरगे ने कहा कि पार्टी के सदस्य छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करेंगे। पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख मोहन मरकाम और टीएस सिंह देव सहित कई मंत्री भी बैठक में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Chandra Shekhar Aazad: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर यूपी के देवबंद में जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी गोली

Tags

Share this story