कल होगा तुनिषा का अंतिम संस्कार: पहले भी जान देने की कोशिश कर चुकी थीं एक्ट्रेस, जानें अब तक की अपडेट
Tunisha Suicide Case Update: 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के आत्महत्या करने की खबर से पूरी इंडस्ट्री को एक गहरा सदमा सा लगा है. हालांकि तुनिषा ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात की जांच पुलिस कर रही है लेकिन तुनिषा के पूर्व बॉयफ्रेंड ने पुलिस को बताया है कि तुनिषा इससे पहले भी अपनी जान देने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन सही समय पर सूचना मिलने से उसे बचा लिया गया था. साथ ही जीसान ने यह भी बताया है कि वह तुनिषा के इस की जानकारी उसकी मां को दे चुका था.
पुलिस के मुताबिक शीजान ने बताया है कि सुसाइड के एक दिन पहले से ही तुनिषा ने कुछ भी खाया पिया नहीं था. घटना वाले दिन उसने तुनिषा को खाना खिलाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने कुछ नहीं खाया था. फिर शीजान ने तुनिषा को सेट पर चलने के लिए कहा, लेकिन उसने कहा कि वह बाद में आएगी.
'जब अंदर गया तो फंदे से लटकी हुई मिली तुनिषा'
फिर जब काफी देर बाद भी जब तुनिषा सेट पर नहीं आई तो मैं खुद मेकरूम गया और दरवाजा खटखटाया, जब कोई जवाब नहीं मिला तो मैंने बाकी लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया. अंदर तुनिषा फंदे से लटकी हुई थीं. वहीं तुनिषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण दम घुटना सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर यानी कल किया जाएगा.
ब्रेकअप के 15 दिनों बाद कर ली आत्महत्या
वहीं इस मामले की जांच कर पुलिस ने तुनिषा और शीजान दोनों के मोबाइल फोरेंसिक लैब के लिए भेज दिए हैं. ताकि पता लगाया जा सके कि ब्रेकअप के 15 दिनों बाद ऐसा क्या हुआ कि तुनिषा ने आत्महत्या कर ली. तुनिषा की मां ने पुलिस को दर्ज कराए बयान में बताया है कि 6 महीने पहले शीजान के साथ रिलेशनशिप को लेकर तुनिषा बहुत खुश थी. उसने उन्हें यह बात बताई भी थी.
मगर 15 दिनों पहले शीजान द्वारा ब्रेकअप करने के बाद वह जबरदस्त तनाव में आ गई थी. तुनिषा जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थी, तब डॉक्टर ने परिवार को उसका विशेष ध्यान रखने और किसी भी प्रकार के स्ट्रेस से दूर रखने की सलाह दी थी. वहीं पुलिस को शक है कि मेकअप रूम में ही लंच करने के दौरान ही ऐसा कुछ हुआ, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें: टीवी सेट पर 20 साल की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, पंखे से लटकी मिली लाश