18.20 Kg की कतला मछली मिलने से कछुआरे की चमकी किस्मत, जानें क्या है इसकी रिकॉर्ड कीमत
कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिन्हें जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. वहीं बांग्लादेश (Bangladesh) में एक मछुआरे को 18.20 किलोग्राम की कतला मछली (Catla fish) मिली है. जब मछुआरे ने इस मछली को एक हाथ से उठाया तो वह भी सोचता रह गया कि आखिर इस मछली ऐसा क्या है जो कि इतनी भारी है. हालांकि मछुआरा इस मछली को निकालकर जब बाजार में बेचने के लिए पहुंचा तो कीमत जानकर उसकी आंखे खुली रह गईं.
पीटीआई के पत्रकार सौम्यजीत मजूमदार ने इस मामले की जानकारी देते हुए पतला मछली की एक फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि '18.20 किलो के वजन की यह कतला मछली बीती रात बांग्लादेश की पद्मा नदी में फंस गई थी. इसे पबना के एक बाजार में लगभग 25,000 टका (21,597 रुपये) में बेचा गया, जिसने एक रिकॉर्ड बनाया है'. आपको बता दें कि इतनी महंगी मछली मिलने से मछुआरे की किस्मत चमक गई है.
ये है सबसे बड़ी कतला मछली
ढाका टाइम्स की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, मछुआरे गुरुदेव हलदर ने शनिवार तड़के 18.2 किलोग्राम की कतला मछली गोलंदा उपजा के दौलतदिया फेरी घाट पर पद्मा नदी से पकड़ी है. यह पद्मा नदी से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी कतला मछली बताई जा रही है. मछुआरे ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपने साथियों के साथ तड़के मछली पकड़ने के लिए नाव लेकर निकला था लेकिन उसकी किस्मत चमक गई.
मछुआरे गुरुदेव ने बताया कि वह और उसके साथी फटाफट में इतनी बड़ी मछली को बेचने के लिए दौलतदिया घाट से सटे स्थानीय मछली बाजार में लेकर गए. वहां पर स्थानीय मछली व्यापारी मोहम्मद चंदू मोल्ला ने इस मछली को 1,400 टका प्रति किलो की दर से कुल 25,480 टका में खरीद लिया है.
ये भी पढ़ें: IMD ने राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट