TVS Star City Plus बेहतर लुक और जबरदस्त माइलेज के साथ लांच, जानें कितनी है Top speed
TVS Bike Launch: TVS की दमदार बाइक हमेशा बेहतर माइलेज और मजबूती के लिए जानी जाती है. टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने TVS Star City Plus बाइक को लांच कर दिया है. इस बाइक की एक खासियत यह है कि ये अन्य बाइक से 15 फीसद तक ज्यादा माइलेज देगी. नई Star City Plus के Roto Petal Disc ब्रेक्स की एक्स-शोरूम कीमत 68,465 रुपये रखी गई है.
सीबीएस फीचर से लैस नई TVS Star City Plus के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 65,865 रुपये रखी गई है. इसका बाइक का रेगुलर मॉडल पांच कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है. इनमें ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, ग्रे ब्लैक, रेड ब्लैक और व्हाइट ब्लैक शामिल हैं.
TVS Star City Plus का डुअल टोन कलर भी है उपलब्ध
2021 TVS Star City Plus बाइक में कंपनी की तरफ से ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिससे पुराने मॉडल की तुलना में यह बाइक 15 फीसदी तक ज्यादा माइलेज देगी है. बाजार में रेड ब्लैक डुअल टोन कलर स्कीम में उपलब्ध है.
बता दें कि TVS Star City Plus कंपनी की एक लोकप्रिय बाइक है, जिसने भारतीय बाजार में पिछले 15 सालों से अपनी धाक जमा रखी है. इस मोटरसाइकिल को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है. दरअसल, हाल ही में कंपनी ने अपनी इस स्पेशल एडिशन वाली बाइक का टीजर लॉन्च किया था.
TVS Star City Plus चार स्पीड गियरबॉक्स से है लैस
TVS Star City Plus की पावर परफॉर्मेंस की जाए तो पावर के लिए बीएस6 कम्प्यांट वाला 110 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7,350 आरपीएम पर 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. जिससे बाइक कम समय में दूसरी वाहन को ओवरटेक कर सके.
बाइक लेने से पहले ज्यादातर लोग उसकी स्पीड जरूर देखते हैं. TVS Star City Plus में 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है. TVS Star City Plus के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन भी दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 5-स्टेप अडजस्टेबल रियर शॉक्स दिया गया है. इसमें 17 इंच का व्हील लगाया गया है. साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर्स भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Platina 100 Electric Start को बजाज आटो ने किया लांच, इतनी कम कीमत में मिल रहे सारे फीचर