Twitter: पीएम मोदी के ट्विटर का ब्लू टिक हटा, जानिए अब किस रंग का हुआ और इसके पीछे का कारण

 
Twitter: पीएम मोदी के ट्विटर का ब्लू टिक हटा, जानिए अब किस रंग का हुआ और इसके पीछे का कारण

Twitter: पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट पर दिखने वाला ब्लूटिक चेकमार्क का रंग अब फीका दिखने लगा है। दरअसल इसके पीछे ट्विटर की नई चेक मार्क पॉलिसी का लागू होना है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पिछले कई सप्ताह से वेरिफाइट ट्विटर अकाउंट को लेकर बदलाव कर रहा है। अब, ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रे चेक मार्क जारी कर दिया है। ट्विटर ने सभी सरकारी ट्विटर अकाउंट के लिए ग्रे चेकमार्क असाइन करने का फैसला किया है। इसके तहत ही पीएम मोदी, अमित शाह समेत अन्य सरकारी ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक की जगह ग्रे चेक मार्क दिख रहा है। हालांकि, अभी यह फीचर पूरी तरह से रोलऑउट नहीं हुआ है तो कुछ अकाउंट्स पर अभी ब्लू टिक ही दिखाई दे रहा है।

https://twitter.com/narendramodi

ट्विटर पर अलग-अलग तरह के चेकमार्क
एलन मस्क की तरफ से ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से कई बदलाव हुए हैं। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स को तीन तरह के टिक देने का फैसला किया है। इसके तहत कंपनी के लिए गोल्डन टिक, सरकारी संगठनों, सरकार से जुड़े लोगों के लिए ग्रे टिक और पर्सनल अकाउंट के लिए ब्लू टिक अलॉट किया जाएगा। कंपनी की तरफ से यह कदम अपने प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट को खत्म करने की दिशा में उठाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें– Health Tips: सर्दियों में हार्ट अटैक होने का खतरा, ये लक्षण तो बिना देर किए जाएं हॉस्पिटल

Tags

Share this story