Twitter ने रविशंकर प्रसाद का अकाउंट किया लॉक, फिर एक घंटे बाद हुआ अनलॉक
ट्वीटर (Twitter) ने शुक्रवार दोपहर केंद्रीय और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) का ट्वीटर अकाउंट को एक घंटे तक लॉक कर दिया. इसकी जानकारी उन्हें कू एप पर दी गई है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि ट्विटर ने कथित आधार पर लगभग एक घंटे तक मेरे ट्वीटर अकाउंट को लॉक कर दिया था.
उन्होंने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका का डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट अधिनियम का उल्लंघन किया गया था. जिसकी वजह से ट्वीटर अकाउंट लॉक कर दिया गया था. हालांकि बाद में उनके ट्वीटर अकाउंट को अनलॉक कर दिया गया था.
आईटी मंत्री आरएस प्रसाद ने एक बयान जारी कर कहा कि ट्विटर ने कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4 (8) के घोर उल्लंघन में थी. उन्होंने कहा कि मेरे टिवट्र अकाउंट को लॉक करने की मुझे कोई पूर्व सूचना देने में ट्वीटर विफल रहा है.
आपको बता दें कि आईटी की नई पॉलिसी को लेकर कई दिनों से केंद्र सरकार और ट्वीटर के बीच तनातनी चल रही है. वहीं इसको लेकर पिछले हफ्ते आईटी मिनिस्ट्री से जुड़ी संसदीय समिति के सामने ट्विटर के प्रतिनिधियों की पेशी हुई थी.
ये भी पढ़ें: टीवी एंकर ने लाइव बुलेटिन के दौरान चैनल पर सैलरी न देने का लगाया आरोप, वीडियो वायरल