बैडमिंटन पर कोरोना का साया, दो बड़ी प्रतियोगिताएँ रद्द की गई

कोरोना वैश्विक महामारी ने बैडमिंटन कोर्ट पर खेलों को बंद करने के लिए मजबूर किया है. खेल की बहुप्रतिष्ठित प्रतियोगिताएं कनाडा ओपन और यूएस ओपन सुपर 300 प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया गया है. शुक्रवार को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले और इसके संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
आज BWF के हवाले से प्रेस रिलीज़ किया गया जिसमें बताया गया है कि, "कोरोना महामारी और पाबंदियों के चलते आयोजकों के सामने टूर्नामेंट को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था." फेडरेशन ने आगे कहा कि यूएस बैडमिंटन और कनाडा के बैडमिंटन संघ ने इसपर अपनी सहमति जताई है.
बता दें कि बैडमिंटन एशिया ने भी प्रमुख प्रतियोगिता बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप को फ़िलहाल स्थगित कर दिया है. यह चैंपियनशिप टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग इवेंट के रूप में आयोजित किया जाना था. इसके टल जाने से बहुत से खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी होगी
BWF ने एशिया चैम्पियंशिप के स्थगित होने पर बताया कि चैम्पियंशिप इवेंट को टोक्यो ओलंपिक में पहुँचने की रेस में गिना जाना था, लेकिन अब ओलंपिक क्वालिफिकेशन अवधि में इसे पुनर्निर्धारित करना संभव नहीं है.
BWF ने आगे कहा कि "टोक्यो 2020 के लिए संशोधित ओलंपिक योग्यता प्रणाली के अनुसार, कोई नया टूर्नामेंट नहीं जोड़ा जाएगा"