News: हॉस्पिटल में महिला मरीज से कंपाउंडर ने की छेड़छाड़, बुखार के चलते भर्ती थी युवती

News::यूपी के मुजफ्फरनगर में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराने आई एक युवती के साथ नरसिंह होम के कर्मचारी द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है । छेड़खानी की घटना नरसिंह होम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।घटना उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की है जहा एक प्रतिष्ठित डॉक्टर डीबी गौतम के नर्सिंग होम में एक मरीज के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है
बुखार के चलते भर्ती थी युवती
जिसमें थाना चरथावल क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती को बुखार के चलते भर्ती कराया गया था। जिसमें पीड़िता के पिता ने थाना नहीं मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ नर्सिंग होम में काम करने वाला कंपाउंड शोएब ने रात्रि में छेड़खानी की यही नहीं उसकी बेटी के साथ-साथ एक अन्य बच्ची के साथ भी छेड़खानी की गई सुबह होने पर जब डॉक्टर नर्सिंग होम में आए तो पीड़िता के पिता ने पूरा घटनाक्रम डॉक्टर डीबी गौतम के सामने बताया इसके बाद नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो सबके होश उड़ गए जिसमें देखा गया कि आरोपी युवक शोएब कपड़ा ओढ़े हुए हैं और एक के बाद एक मरीज के साथ छेड़खानी करता नजर आ रहा है। जिसके बाद थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है वहीं डॉक्टर डी बी गौतम ने छेड़छाड़ के आरोपी शोएब को अस्पताल से हटा दिया है।