Barabanki में हुआ बड़ा हादसा! बड़ी इमारत गिरने से दो की मौत, कई लोग घायल

UP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में बड़ा हादसा हो गया जी हाँ यहाँ एक बहुमंजिला इमारत गिर गई, जिसके चलते मलबे में दब कर दो लोगों की मौत हो गई और अभी भी कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, साथ ही कई लोग फँसे होने की संभावना भी जतायी जा रही है लोगों को बचा लिया गया है, बचाव अभियान अभी भी चल रहा है बाराबंकी के फ़तेहपुर क़स्बे में सोमवार की सुबह क़रीब 4बजे एक तीन मंज़िला इमारत अचानक गिर गई, जिस समय यह हादसा हुआ मकान में और उसके आस पास क़रीब लोग सो रही थी हादसे के बाद SP दिनेश कुमार सिंह CDO एकता सिंह ADM अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने वहाँ का रेस्क्यू किया है।
#WATCH | UP: Rescue operation underway after a building collapsed in Barabanki pic.twitter.com/IVn3v2Zzrw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2023
वहीं आपको बता दें कि 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है जबकि आठ लोगों को लखनऊ रेफ़र कर दिया गया मलबे में तीन और लोगों के फँसे होने की आशंका जतायी जा रही है, एसडीआरएफ की टीम भी बुलायी गई है। इसके साथ ही फ़तेहपुर क़स्बे में नगर पंचायत कार्यालय के सामने मोहल्ला काजीपुर वॉर्ड नंबर 2 में हाशिम का तीन मंज़िला मकान बना हुआ था, जो सुबह क़रीब 3 बजे पूरी तरह से ढह गया अचानक हुए हादसे की जानकारी मिलते ही तमाम अधिकारी कई थानों की पुलिस फ़ोर्स और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौक़े पर पहुँच गये, और उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू गया क़रीब 2 घंटे की मशक़्क़त के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल भेजा गया भेजा गया।
#WATCH | UP: "Around 3 am in the morning, we received information about a building collapse in Barabanki...We have rescued 12 people...we have got information that 3-4 people are likely still trapped under the debris. SDRF team is also at the spot, NDRF will arrive soon...among… pic.twitter.com/76lhQUJoIR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2023
आपको बताते चले कि आनन फ़ानन सभी घायलों को जिला अस्पताल में लखनऊ रेफ़र कर दिया गया है, इसमें इस्लाम दिन हाशिम के पड़ोसी है जिनका परिवार घर के बाहर सो रहा था, और इमारत ढहने के दौरान मलबे में आकर वह घायल हो गए और अभी दो लोगों के और फँसे होने की आशंका जतायी जा रही है, इसके साथ ही एसडीआरएफ बाराबंकी दिनेश सिंह ने बताया कि यह हादसा क़रीब 3 बजे हुआ है, और घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था, लखनऊ के एसडीआरएफ की टीम पहुँच गई है और 12 लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था।