Kuno National Park में चीता ज्वाला के 2 और शावकों की मौत, दो महीने के भीतर 6 मरे

 
Kuno National Park में चीता ज्वाला के 2 और शावकों की मौत, दो महीने के भीतर 6 मरे

कूनो नेशनल पार्क में गुरुवार को ज्वाला चीता के दो और शावकों की मौत हो गई। मंगलवार को चीते के एक शावक की मौत हुई थी। यहां दो महीने के भीतर अब तक छह चीतों की मौत हो चुकी है। कूनो में मादा चीता ज्वाला ने 27 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें से दो की मौत हुई है।

मादा चीता "साशा" की हुई मृत्यु

नामीबिया से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ी गई मादा चीता "साशा" के गुर्दों में संक्रमण होने की वजह से सोमवार को मृत्यु हो गई है। इस मादा चीता के गुर्दों में संक्रमण भारत आने के पहले से ही था।प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री चौहान ने बताया कि 22 जनवरी 2023 से "साशा" की मृत्यु दिनांक तक कूनो राष्ट्रीय उद्यान के सभी वन्य प्राणी चिकित्सकों और नामीबियाई विशेषज्ञ डॉ. इलाई वॉकर द्वारा लगातार दिन-रात परीक्षण कर उपचार किया गया। उपचार के दौरान सतत रूप से चीता कंजर्वेशन फाउंडेशन, नामीबिया तथा प्रिटोरिया विश्वविद्यालय, दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञ डॉ. एड्रियन टोर्डिक, डॉ. एन्डी फ्रेजर, डॉ. माइक तथा फिन्डा गेंम रिजर्व के वरिष्ठ प्रबंधक से साशा के स्वास्थ्य के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। इन सभी विशेषज्ञों और चिकित्सकों से "साशा" का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और उनकी सलाह के अनुसार "साशा" का इलाज किया गया।

WhatsApp Group Join Now

कूनो पालपुर में बढ़ा चीता परिवार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप अफ्रीका से भारत लाकर मध्यप्रदेश के कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को बसाने का प्रकल्प सफल हुआ है। कूनो में चीता परिवार बढ़ रहा है। कूनो नेशनल पार्क, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के सफल प्रबंधन से सुखद परिणाम मिल रहे हैं। चीता प्रोजेक्ट की सफलता के लिए वन विभाग की टीम बधाई की पात्र है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से भारत में चीता की सुखद वापसी हुई है, मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना है। कूनो पालपुर में चीता परिवार में चार शावकों के आगमन से प्रदेशवासी हर्षित हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेशवासियों और वन्य-प्राणी जगत के लिए 29 मार्च 2023 बुधवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ी गई 3 वर्ष की नामीबियाई मादा चीता 'सियाया' ने चार चीता शावकों को जन्म दिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 17 सितम्बर 2022 को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीका से लाए गए चीते छोड़े थे। इन नर और मादा चीतों द्वारा पहली बार भारत भूमि पर वंश वृद्धि की गई है।

पहली खेप में नामीबिया से आए थे 8 चीते

पहली खेप में नामीबिया से 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें बाड़े में रिलीज किया था। इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो लाए गए थे। अब 18 चीते ही कूनो नेशनल पार्क में बचे हैं।

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express Train: उत्तराखंड को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,  जानें ट्रेन का रूट, किराया और टाइमिंग

Tags

Share this story