लालच देकर 117 बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने वाले दो लोग गिरफ्तार, विदेशों से होती थी फंडिंग
जरूरतमंद लोगों को धन, नौकरी और शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने वाले दो लोगों को उत्तर प्रदेश एटीएस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये लोग 100 से अधिक लोगों का धर्मांतरण करवा चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन आईएसआई और अन्य विदेशी फंडिंग के जरिए ये लोग लोगों को धर्मांतरण करवाते थे. एटीएस आरोपितों से पूछताछ कर जांच कर रही है.
दरअसल, यूपी एटीएस को विगत कुछ समय पहले यह सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व, धार्मिक संगठन या सिंडिकेट आईएसआई व विदेशी संस्थाओं के निर्देश पर लोगों को लालच देकर धर्मांतरण करवा रहे हैं. इस मामले की सूचना मिलते पर यूपी एटीएस ने आरोपित मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी व मोहम्मद उमर पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.
परिवर्तन कराने का चल रहा था अभियान
वहीं इस मामले को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेंस कांफ्रेंस कर बताया है कि पकड़ा गया उमर गौतम स्वयं हिन्दू से मुस्लिम में परिवर्तित होकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का अभियान चला रहा था. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने नोएडा के 117 बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया था.
एडीजी ने बताया है कि लोगों को शादी, नौकरी और रुपयों का लांलच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता था. उन्होंने बताया कि एक साल में 250 से 300 लोगों का धर्मांतरण कराया जाता था. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में विदेशी फंडिग के सबूत भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में ये लोग धर्म परिवर्तन करवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: M-Yoga App लॉन्च कर पीएम मोदी ने दुनिया को दिया गिफ़्ट, जानें ख़ासियत