Amit Shah In Gujarat: बिपरजॉय से हुए नुकसान का निरिक्षण करने गुजरात पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, जानें तूफान से जुड़े 5 बड़े अपडेट

Amit Shah In Gujarat: बिपरजॉय चक्रवात ने गुजरात में काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे प्रभावित इलाकों में 23 लोग घायल हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को गुजरात के भुज पहुंचे हैं। गृहमंत्री उन लोगों से भी मिले हैं जिन्हें चक्रवात के प्रभाव के रहते राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। चक्रवात से जुड़ी हुई ताज़ा 5 अपडेट्स
अपडेट-1
कच्छ और सौराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद शुक्रवार (16 जून) को चक्रवात बिपारजॉय कमजोर पड़ गया है और दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ चुका है। ऐसे में गुजरात सरकार के सामने करीब 1,000 गांवों में बिजली बहाल करने और सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने की चुनौती है।
अपडेट- 2
गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों में भारी तबाही मचाने के बाद फिलहाल चक्रवात बिपारजॉय काफी कमजोर पड़ गया है. शुक्रवार को ही यह तूफान दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ गया था। वहीं, तूफान के कारण हजार से ज्यादा घरों की बत्ती गुल हो गई है. बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर, मोरबी, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 1,127 टीम काम कर रही हैं। वहीं वन विभाग ने सड़कों पर गिरे 580 से ज्यादा पेड़ों को हटा दिया है।
अपडेट-3
चक्रवात की वजह से गुजरात के मांडवी में भारी बारिश जारी है। चक्रवात बिपारजॉय के प्रभाव से शुक्रवार को राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में रेल यातायात प्रभावित हुआ और 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
अपडेट-4
गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को मांडवी जाएंगे और चक्रवात से प्रभावित लोगों से मिलेंगे और फिर भुज में स्वामी नारायण मंदिर जाएंगे और प्रभावित लोगों के लिए दी जा रही खाद्य सामग्री और अन्य सुविधाओं की समीक्षा करेंगे।
अपडेट- 5
गुजरात सरकार चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित लोगों को नकद रकम देने का ऐलान किया है। वयस्कों को रोजाना 100 रुपये और नाबालिगों को 60 रुपये के हिसाब से नकद राशि दी जाएगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जिन लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है, वे अधिकतम पांच दिनों के लिए नकद सहायता के पात्र होंगे।
ये भी पढ़ें- Earthquake: दिल्ली-NCR समेत जम्मू-कश्मीर तक भूकंप के तेज झटके, 5.4 रही तीव्रता