केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगवाई वैक्सीन, जानें कब किसके लगा टीका
Vaccination: देश में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. आज यानि बृहस्पतिवार को नई दिल्ली के पार्लियामेंट हाउस में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज ली है. इसके 28 दिन बाद उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज ली है.
आज यानि 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है. आपको बता दें कि सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की पहली डोज निश्शुल्क लगाई जा रही है. वहीं निजी अस्पतालों में लोगों को 250 रुपये देने होंगे.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगमोहन रेड्डी और उनकी पत्नी वाईएस भारती ने बृहस्पतिवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ली है. उन्होंने गनतूर में कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाई है. आपको बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए देश में तेजी के साथ टीकाकरण किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal)ने बृहस्पतिवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज ली है. इसके 28 दिन बाद उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
72,000 से अधिक आए कोरोना के नए मामले
पिछले 24 घंटे में आज 72,000 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि बुधवार को 60,000 से अधिक नए केस आए थे, एन दिन में दस हजार से ज्यादा केस का बढ़ना सभी के लिए चिंता का विषय है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 459 लोगों की मौत हुई है जबकि बुधवार को 354 लोगों की मौत हुई थी, अचानक मौत की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है.
ये भी पढ़ें: डरा और सता रहा कोरोना! पिछले 24 घंटे में 72,000 से अधिक आए पॉजिटिव, मृत्यु दर भी बढ़ी