बढ़ते पेट्रोल दामों के बीच केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को वरीयता देने की दी सलाह

 
बढ़ते पेट्रोल दामों के बीच केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को वरीयता देने की दी सलाह

पेट्रोलियम की कीमत में बेतहाशा वृद्धि के बीच सरकार एक तरफ जहां हर तरफ आलोचनाओ का शिकार हो रही है तो वही इलेक्ट्रिकल उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने में भी जुट गई है. यही कारण है कि एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर चुप्पी है वहीं गो इलेक्ट्रिक अभियान की शुरुआत हो गई है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसके तहत देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ अन्य सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक उपकरणों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाएगा. पेट्रोलियम उत्पादों के आयात में सालाना आठ लाख करोड़ खर्च को बचाया जा सकेगा. जबकि कुछ दिन पहले पेट्रोल की कीमत पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कर दिया था कि लोगों को वैकल्पिक ईधन की ओर जाना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

गडकरी ने कहा कि कुकिंग गैस की जगह इलेक्ट्रिक कुकिंग उपकरणों की खरीदारी पर सब्सिडी दी जानी चाहिए. राज्य व केंद्र के सभी कर्मचारियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को अनिवार्य किया जाना चाहिए. इस मौके पर मौजूद बिजली मंत्री आरके सिंह से गडकरी ने कहा कि बिजली मंत्रालय के सभी अधिकारियों को इलेक्ट्रिक चालित वाहनों के इस्तेमाल का निर्देश दें.

गो इलेक्ट्रिक अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जाएगा

गडकरी ने कहा कि सिर्फ दिल्ली में अगर 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है तो पेट्रोल व डीजल पर होने वाले खर्च में 30 करोड़ रुपये की बचत होगी. गो इलेक्ट्रिक अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र के निवेशकों में निवेश का भरोसा मजबूत हो सके.

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1362643377846579200?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1362643377846579200%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.thevocalnews.com%2Fauto%2Findia-to-launch-electric-tractor-nitin-gadkari-in-next-15-days%2F1792%2F

हालांकि भारी उद्योग मंत्रालय की तरफ से पिछले कई वर्षो से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं होने एवं उनकी कीमत अधिक होने की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा नहीं मिल पाया है.

इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन का अभियान

देश में पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमत को देख इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन का अभियान तेज हो गया है. सरकार का मानना है कि इलेक्टि्रक उपकरणों के इस्तेमाल बढ़ने से पेट्रोलियम आयात में कमी आएगी, जिससे विदेशी मुद्रा की बचत के साथ पर्यावरण की भी रक्षा होगी. बतादे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आयात बिल को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने की सलाह दे चुके हैं.

ये भी पढ़े : अगले 15 दिनों में भारत लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर: नितिन गडकरी

Tags

Share this story