केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal बोले, कारोबारी होंगे साथ तो देश का होगा चौतरफा विकास
नई दिल्ली: भारतीय उद्योग मंडल ने दिल्ली में सोमवार को रफी मार्ग पर स्थित कांस्टिट्यूशनल क्लब में राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल रूप से समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत के विजन का उद्देश्य भारत में लघु उद्योग, खुदरा एवं थोक व्यापार को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाना है.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) राष्ट्रीय व्यापारिक दिवस पर कारोबारियों को वर्चुअल रूप से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी भारतीय लघु उद्योग एवं व्यापार को आगे बढ़ाने एवं सुगम बनाने की लगातार चिंता करते हैं.
फिर उन्होंने कहा कि देश को विकास की बुलंदियों पर पहुंचाने और आपदा में अवसर का लाभ उठाने के लिए सरकार ने थोक एवं खुदरा व्यापर को लघु एवं सुछम उद्योगों की तरह ही सुविधाएं देने का निर्णय लिया है. व्यापारी जगत को आगे बढ़कर इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए और देश की प्रगति में एक नया अध्याय जोड़ने के लिए योगदान देना चाहिए.
कारोबारियों ने देश की भलाई के लिए काफी काम: हेमा मालिनी
वहीं सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने समारोह का उद्धघाटन कर दीप प्रज्जवलित किया. हेमा मालिनी ने कहा कि हमें गर्व है कि कारोबारियों ने हर हाल में देश के हित के लिए काम किया है. कोरोना महामारी के समय कारोबारियों ने देश की भलाई के लिए काफी काम किया है.
फिर उन्होंने कहा कि चाहे वह दवाई हो, राशन हो, भूख से पीड़ित लोगों को खाना खिलाने का काम हो, व्यापारियों के इस प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. आज कारोबारियों की मेहनत और सहयोग से देश की अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय उद्योग मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग ने की है.
ये भी पढ़ें: वायुसेना ने लद्दाख में बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा ‘Mobile Air Traffic Control Tower’, देखें