केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले मांगें माफी

 
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले मांगें माफी

Batla House Encounter: सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाटला हाउस एनकाउंटर पर दिए गए फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने मंगलवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर को समाजवादी पार्टी, BSP, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी ने मिलकर राष्ट्रीय मुद्दा बनाया था. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी, सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल सहित जिन नेताओं ने एनकाउंटर को फर्जी बताया था क्या वे सभी अब माफी मांगेंगे?

इस दौरान उन्होंने कहा कि आपने भी सलमान खुर्शीद का बयान सुना होगा जिसमें उन्होंने कहा था कि दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सुन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आंखों में आंसू आ गए थे. वह बोले क्या वोट के लिए आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को इस तरह से कमजोर किया जाएगा?  आरिज खान उर्फ जुनैद आतंकी है जो दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की शहादत का जिम्मेदार है.'

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1369183838958546946

Batla House Encounter को बताया था फर्जी, मांगें माफी

वहीं केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि आरिज खान आतंकी है कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर से कहा है कि जुनैद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की शहादत के वक्त बाटला हाउस में मौजूद था और बाद में वहां से फरार हुआ था. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी, सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल सहित जिन नेताओं ने एनकाउंटर को फर्जी बताया था क्या वे सभी अब माफी मांगेंगे? रवि शंकर प्रसाद ने पूछा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) अब क्या कहेंगी. एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले  दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद से भी उन्होंने सावाल किया.

Batla House मामले पर कई नेताओं ने उठाए हैं सवाल

Batla House Encounter मामले पर कांग्रेस सहित तमाम दलों के नेता सवाल उठाते रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया था तो दूसरी तरफ सलमान खुर्शीद ने यहां तक दावा किया था कि एनकाउंटर में मारे गए लड़कों की तस्वीरें देखकर सोनिया गांधी रो पड़ी थीं लेकिन तत्कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल और उनके बाद के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इस एनकाउंटर को सही बताया था.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में बाटला हाउस एनकाउंटर के मामले में शामिल आंतकी आरिज खान उर्फ जुनैद को दोषी करार दिया गया है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने सभी विपक्षा नेताओं पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty करोड़ों की प्रॉपटी के हैं मालिक, जानें अनसुनी कहानी

Tags

Share this story