Wrestlers Protest : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की पहलवानों के साथ बैठक, बोले- बातचीत सार्थक , जानें पुनिया साक्षी ने क्या कहा

  
Wrestlers Protest : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की पहलवानों के साथ बैठक, बोले- बातचीत सार्थक , जानें पुनिया साक्षी ने क्या कहा

Wrestlers Case:पहलवानों के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की बैठक खत्म हो गई है। खेल मंत्री और पहलवानों के बीच लगभग पांच घंटे तक चर्चा हुई। खेल मंत्री के साथ बैठक खत्म होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार ने 15 दिन का समय ने मांगा है। हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है। मीटिंग के बाद रेसलर साक्षी मलिक ने कहा- ” सरकार ने जांच पूरी करने के लिए 15 जून तक का टाइम मांगा है। तब तक उन्हें किसी तरह के प्रदर्शन न करने की अपील की है। हालांकि पहलवानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है।”बजरंग पूनिया ने कहा- ”आज की मीटिंग के बारे में खाप प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। सबकी सहमति से ही किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा। बृजभूषण की गिरफ्तारी के सवाल पर भी खेल मंत्री ने जांच पूरी होने और उसके आधार पर कार्रवाई की बात कही।” खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा-” अच्छे माहौल में संवेदनशील मुद्दे पर सकारात्मक बातचीत हुई।

बैठक सार्थक रही है – खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पहलवानों से बातचीत सार्थक रही है। खिलाड़ी चाहतें हैं कि 15 जून तक चार्जशीट फाइल कर दी जाए तब तक उन्होंने खिलाड़ियों से प्रदर्शन नहीं करने की बात कही है। वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 30 जून तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष के चुनाव होंगे। इस दौरान दोनों ओर से खुले मन से बात हुई।

https://twitter.com/ANI/status/1666425863540465664?s=20

साक्षी मलिक ने बताई प्रमुख मांग

साक्षी ने कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी हमारी मुख्य मांग है। अभी हम प्रदर्शन खत्म नहीं कर रहे हैं। उधर, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बातचीत से हल संभव है। भाजपा सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए। बृजभूषण को बचाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रदर्शन का सबसे अहम चेहरा विनेश फोगाट इस बैठक में शामिल नहीं हैं। क्योंकि फोगाट हरियाणा के बलाली गांव में पहले से तय पंचायत में हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। पहलवानों ने 23 अप्रैल को जंतर मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ अपना आंदोलन शुरू किया था।

ये भी पढ़ें: Train Accident- देश के इन भीषण हादसों में गवाई कई लोगों ने जान, जानें 5 खतरनाक ट्रेन एक्सीडेंट के बारें में

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी