Unique Marriage: अजय देवगन बन कर पति, पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय की शादी प्रेमी सलमान खान से रचाई, वीडियो वायरल

 
Unique Marriage: अजय देवगन बन कर पति, पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय की शादी प्रेमी सलमान खान से रचाई, वीडियो वायरल

बक्सर बिहार और यूपी जैसे क्षेत्रों में अवैध संबंध का अंत मृत्यु या फिर हत्या होती है। इसी बीच बिहार में एक पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध को शादी में बदल दिया। दोनों प्रेमी प्रेमिका को एक करके।

फिल्म हम दिल दे चुके सनम में जिस तरह मुख्य नायक अजय देवगन अपनी पत्नी का शादी सलमान खान से करा देते हैं उसी तरह बिहार के पति ने असलियत में सच करके दिखा दी!

दोबारा शादी कर पति के सामने प्रेमी के साथ पत्नी चली गई। वीडियो वायरल हो गया है। यह घटना बिहार के जमुई जिला का है। वही जमुई जिला जहां के सांसद रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान है।

Unique Marriage: अजय देवगन बन कर पति, पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय की शादी प्रेमी सलमान खान से रचाई, वीडियो वायरल

पत्नी-पत्नी व प्रेमी जमुई जिले के ही अलग-अलग गांव से आते हैं। हालांकि दोनों के शादी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो लोगों भी सुन रहा है उनके बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

खैरा प्रखंड के डांसिडीह गांव निवासी गुरु रविदास की पुत्री शिवानी कुमारी की शादी विकास से हुई जो बेंगलोर के एक कंपनी में काम करता है। शादी के बाद दोनों बेंगलुरु चले गए।

जहां झाझा प्रखंड के जमुक़ाबर गांव निवासी प्रकाश दास के पुत्र सचिन कुमार से शिवानी को मोहब्बत हो गया फिर क्या था पति ने इस बेवफाई को शादी में बदल दिया।

https://youtu.be/RxRhHWHzOaw

ये भी पढ़ें: BIHAR: तेजस्वी से पहले किस बिहारी दिग्गज नेता ने की थी ईसाई से शादी, अटल बिहारी पहुंचे थे शादी में

Tags

Share this story