उन्नाव: भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला पर प्रताड़ना का आरोप, युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की

 
उन्नाव: भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला पर प्रताड़ना का आरोप, युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक युवक ने विधायक पर मानसिक प्रताड़ना और फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। बताया जा रहा है कि युवक रोहित, जिसकी शादी विधायक के करीबी रिश्तेदार से हुई थी, ने यह कदम कथित उत्पीड़न से तंग आकर उठाया।


विधायक पर दूसरी शादी कराने और दबाव का आरोप

युवक रोहित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने विधायक के दबाव में बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। जब उसने विरोध किया तो विधायक और उनके सहयोगियों ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया।

रोहित ने बताया कि उसकी शादी विधायक के रिश्तेदार परिवार में हुई थी, लेकिन रिश्तों में विवाद के बाद विधायक ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उसके खिलाफ केस दर्ज करवाए। परेशान होकर उसने पेट्रोल डालकर खुद को जलाने की कोशिश की, हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचा लिया।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story