उन्नाव: भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला पर प्रताड़ना का आरोप, युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक युवक ने विधायक पर मानसिक प्रताड़ना और फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की। बताया जा रहा है कि युवक रोहित, जिसकी शादी विधायक के करीबी रिश्तेदार से हुई थी, ने यह कदम कथित उत्पीड़न से तंग आकर उठाया।
Shocking from Unnao — youth accuses MLA Ashutosh Shukla of harassment and tries to set himself on fire after alleged mental torture and fake cases. #UnnaoNew #UPPolitics #BreakingNews #JusticeForYouth pic.twitter.com/6xKqmb7VBG
— The Vocal News (@thevocalnews) October 23, 2025
विधायक पर दूसरी शादी कराने और दबाव का आरोप
युवक रोहित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने विधायक के दबाव में बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। जब उसने विरोध किया तो विधायक और उनके सहयोगियों ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया।
रोहित ने बताया कि उसकी शादी विधायक के रिश्तेदार परिवार में हुई थी, लेकिन रिश्तों में विवाद के बाद विधायक ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उसके खिलाफ केस दर्ज करवाए। परेशान होकर उसने पेट्रोल डालकर खुद को जलाने की कोशिश की, हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचा लिया।