UP Bijli Strike: हड़ताल पर सख्त हुई योगी सरकार, ऊर्जा मंत्री ने दिए कड़ी कारवाई करने के निर्देश
UP Bijli Strike: यूपी में 1 लाख बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब दिखने लगा है. कई जिलों में विद्युत् आपूर्ति पर असर पड़ा है. वहीं कई जगहों से लाइन में जान बूझकर फाल्ट करने की भी सूचना प्राप्त हुई है. जिसके बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने हड़ताल पर गए कर्मचारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हड़ताल के दौरान लाइन में फाल्ट करने वाले कर्मचारियों को जंगल, आसमान या फिर पाताल में भी छुपे हों तो खोज निकालेंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं हड़ताली बिजली कर्मियों पर सख्ती दिखाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कहा कि अराजकता फैलाने वालों को सूचीबद्ध किया जाएगा. बिजली फीडर बंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
DG विजिलेंस को दिए मॉनिटरिंग करने के निर्देश
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पुलिस के साथ DG विजिलेंस को भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए. उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में SLDC को भी ठप कर राष्ट्रीय कार्य मे बाधा डाली गई है. बिजली कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिजलीकर्मियों से जुड़े कई संगठन हड़ताल से अलग होकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं. हड़ताल से निपटने के लिए मानव बल देने वाले NTPC, बजाज जैसे निजी सरकारी उपक्रमों को धन्यवाद देता हूं.
हाई कोर्ट ने भी जारी किया नोटिस (UP Bijli Strike)
बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कर्मचारी नेताओं को अवमानना नोटिस जारी किया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लखनऊ को वारंट तामील कराने के आदेश दिए हैं. अदालत ने कर्मचारी नेताओं को 20 मार्च को तलब किया है. हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया था कि यह हड़ताल हाईकोर्ट के उस पुराने आदेश के खिलाफ है, जिसमें कहा गया है कि बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Remand- शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन और बढ़ी, जानें क्या है केस