शपथ लेते ही UP CM Yogi Adityanath का पहला फैसला ! फ्री राशन योजना को लेकर की बड़ी घोषणा
Mar 26, 2022, 12:37 IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि उत्तर प्रदेश कैबिनेट की शनिवार को पहली बैठक के दौरान राज्य में मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए 30 जून, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया. शुक्रवार को दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह उनका पहला फैसला है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा, "हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून करने का फैसला किया है. इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा." इस योजना में प्रति परिवार प्रति माह अतिरिक्त पांच किलोग्राम खाद्यान्न का प्रावधान है. इसे पहली बार केंद्र द्वारा 2020 में लागू किया गया था जब महामारी आई थी. https://twitter.com/myogiadityanath/status/1507586710166663171 शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''नए कैबिनेट का यह पहला फैसला है, जिसे पारदर्शी तरीके से लागू किया जाएगा.'' कल लखनऊ के एकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ कुल 52 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम को बनाया गया है तो जबकि प्रदेश अध्यक्ष रहे स्वतंत्र देव सिंह को दोबारा कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा जैसे बड़े नामों को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. कुल 12 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. कल योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अखिलेश यादव ने नई सरकार को बधाई दी लेकिन कहा कि सभी मंत्रियों को जनता की सेवा की शपथ लेने चाहिए और साथ ही एकाना स्टेडियम बनाने का श्रेय अपनी पिछली सरकार को दिया.