UP ELECTION 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के आधे विधायकों का कटेगा पत्ता, पार्टी ने तैयार किया ब्लूप्रिंट

UP Assembly election 2022
बीजेपी ने आगामी चुनाव को देखते हुए टिकट बाटने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। पार्टी 150 उम्मीदवारो समेत कई विधायकों का सूपड़ा साफ करने के मूड में नजर आ रही है।
इसके लिए पार्टी ने भी अभी से कमर कस ली और पार्टी के अनुसार टिकट वितरण हुआ तो 2022 के विधानसभा चुनाव में तक़रीबन 150 उमीदवारो समेत कई विधायकों का टिकट काटा जा सकता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है की इन सूची में 2017 में जीते और हारे प्रत्याशी भी शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक साढ़े चार वर्ष तक संगठन व सरकार की गतिविधियों में निष्क्रिय रहने वाले विधायकों का टिकट कटेगा। वही बीते साढ़े चार वर्ष में जिन विधायकों के गलत बयानबाज़ी की वजह से संगठन और सरकार की किरकिरी हुई है उनका पत्ता कटना तय माना जा रहाँ है। 70 वर्ष की उम्र को पार कर चुके एवं बीमारी से ग्रस्त विधायकों का भी पार्टी टिकट काटेगी।
मिशन 2022 में पार्टी का मानना है कि जिन विधायकों की वजह से स्थानीय लोग, कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी नाराज है उनकी जगह नए चेहरों को मौक़ा देकर पार्टी जीत का गणित बैठाएगी। साथ ही समय-समय पर जिन विधायकों पर अलग-अलग आरोप लगते रहे है जिस की वजह से पार्टी बैकफूट पर रही है उनको टिकट देने से भी पार्टी किनारा करेगी।
2017 के विधानसभा चुनाव में जो प्रत्याशी बड़े अंतर से हारे थे उनको फिर से मैदान में उतारने से भी पार्टी बचेगी। उम्मीदवारो के चयन से लेकर टिकट वितरण तक सारी कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष “जेपी नड्डा” ने संभाली हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ जेपी नड्डा की और से प्रत्याशीयों के सर्वे करवाए जा रहे है। गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा भी अलग-अलग एजेन्सी से सर्वे कराया जा रहा है। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से चुनावी फ़ीडबैक ले रहे है और अपने स्तर पर सर्वे करा रहे है।
यह भी पढें: क्रिकेट के बाद कांग्रेस में फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू