Up Election 2022: छठे चरण में 11 बजे तक 21.79% हुई वोटिंग, देखिए अब तक कहां कितने पड़े वोट

 
Up Election 2022: छठे चरण में 11 बजे तक 21.79% हुई वोटिंग, देखिए अब तक कहां कितने पड़े वोट

Up Election 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज यानि बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे से जारी है. आज 10 जिलों की 57 सीट पर वोटिंग हो रही है जिसमें सुबह 11 बजे तक 21.79% मतदान हुआ है. जबकि देखा जाए 57 सीटों पर 2.15 करोड़ मतदाता है लेकिन देखा होगा कि शाम 6 हजे तक कितने प्रतिशत वोटिंग होती है.

वहीं सुबह 11 बजे तक सिद्धार्थनगर में सबसे अधिक वोट पड़े हैं यहां पर 23.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके बाद बस्ती में 23.33 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. फिर तीसरे नंबर पर कुशीनगर वोटिंग हुई है यहां पर 23.24 प्रतिशत वोट पड़े हैं और अम्बेडकरनगर में 23.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. नीचे देखिए अपने शहर की मतदान लिस्ट...

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1499268753363992577

वहीं इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.69 फीसदी वोटिंग हुई है, जिसमें बस्ती में सबसे ज्यादा 9.88 फीसदी वोटिंग हुई तो बलिया में सबसे कम 7.57 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि मतदान का वोटिंग का पूरा प्रतिशत आखिरी में 6 बजे तक ही पता चला पाता है.

'बीजेपी को मिलेंगी 300 से ज्यादा सीटें'

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का कहना है कि पूर्वांचल क्षेत्र में मतदान ऐतिहासिक होगा. बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. अब यूपी की जनता ने यहां 'राम राज्य' बनाने का फैसला कर लिया है.

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का कहना है कि 'भाजपा दावे नहीं कर रही है. दावे वो लोग करते हैं जो झूठ की राजनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश में 70 साल में जो काम नहीं हुए हैं वो पिछले 5 साल में हुए हैं. हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे.

The World's Largest Shivling: भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर जहां स्थित है दुनिया की सबसे बढ़ी शिवलिंग

https://youtu.be/jg9KONKS_uw

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की फोन पर बातचीत, भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए रखा ये प्रस्ताव

Tags

Share this story