UP Election 2022 : ऐतिहासिक जीत के बाद PM Modi को शपथ ग्रहण का न्योता देने पहुंचे Yogi Adityanath, फोटो हुई वायरल
Mar 13, 2022, 21:27 IST
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के तीन दिन बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. यूपी चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने पीएम को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भी दिया. योगी आदित्यनाथ ने उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात की. https://twitter.com/narendramodi/status/1502996419560452097?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502996419560452097%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Findia%2Fstory%2Fyogi-adityanath-meets-pm-modi-in-delhi-invites-him-for-oath-taking-ceremony-in-up-1924898-2022-03-13 योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया था. वह पिछले 37 वर्षों में उत्तर प्रदेश में पूर्ण कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में लौटने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में नई सरकार बनने के बाद लागू होने वाले कार्यों की सूची पहले ही बना ली है. योगी कैबिनेट 2.0 की पहली बैठक में संकल्प पत्र यानी औपचारिक घोषणापत्र में शामिल वादों को लागू करने की आंतरिक तैयारी शुरू हो गई है और इसे सरकार की प्राथमिकता के रूप में लिया गया है. विधानसभा चुनाव में 255 सीटें हासिल करने के बाद भाजपा यूपी में सत्ता में लौटी है. उसके सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी क्रमश: 12 और 6 सीटें हासिल करने में सफल रहे. इस बार योगी सरकार में दो नए डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना है.