UP Election 2022 Exit Poll : सभी एग्जिट पोल्स कर रहे किसकी सरकार बनने का दावा ? जानें किसकी बनेगी सरकार

 
UP Election 2022 Exit Poll : सभी एग्जिट पोल्स कर रहे किसकी सरकार बनने का दावा ? जानें किसकी बनेगी सरकार
UP Election 2022 Exit Poll :  उत्तर प्रदेश राज्य में सात चरणों का विधानसभा चुनाव सोमवार को अंतिम चरण की वोटिंग के साथ समाप्त हो गया. शाम 6:30 से जारी विभिन्न न्यूज़ चैनल्स के एग्जिट पोल ने उत्तर प्रदेश में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के लिए स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी की है. लेकिन बार के मुकाबले उसे कम बहुमत मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा को लगातार दूसरी जीत हासिल करने की संभावना है. अधिकांश एग्जिट पोल्स का यही संकेत है. सारे एग्जिट पोल्स का औसत निकालें तो कुल मिलाकर भाजपा और उसके सहयोगियों को राज्य की 403 सीटों में से 250 सीटें मिलती दिख रही हैं. बहुमत का निशान 202 पर दिख रहा है लेकिन अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 151 सीटों पर सीमित दिख रही है. हालांकि यह मात्र एग्जिट पोल हैं और यूपी के वोटर्स का जनादेश 10 मार्च को ही सामने आएगा जब मतों की गिनती की जाएगी. आइये नज़र डालते हैं प्रमुख एग्जिट पोल्स पर जो बताएंगी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 (UP Election 2022) में कौन सी पार्टी जीतने जीतकर सरकार बनाती हुई दिख रही है. आज तक - एक्सिस (Aaj Tak -Axis) BJP+ 288-326 SP+ 71-101 BSP 3-9 CONG 1-3 OTH 2-3 टाइम्स नाउ-वीटो (Times Now-Veto) BJP+ 225 SP+ 151 BSP 14 CONG 4 OTH 9 रिपब्लिक-पी मार्क (Republic -P Marc) BJP+ 240 SP+ 140 BSP 17 CONG 2 OTH 2 न्यूज़ 24 -चाणक्य (News 24 -Chanakya) BJP+ 294 SP+ 105 BSP 2 CONG 2 OTH 1 कुल मिलाकर भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाती हुई नज़र आ रही है और यदि 10 मार्च को एग्जिट पोल की यह तस्वीर सच साबित होती है तो एक बार फिर सभी राजनीतिक रुझानों को गलत साबित करते हुए भाजपा देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में लगातार दो बार सरकार बनाने का रिकॉर्ड हासिल करने वाली दूसरी पार्टी बन जाएगी. फिलहाल अंतिम रिजल्ट आने में दो दिनों का इंतज़ार करना होगा लेकिन एग्जिट पोल्स से भाजपा की जीत और सपा की हार तय दिख रही है.

यह भी पढ़ें : UP Election 2022: अंतिम चरण के चुनाव में 11 बजे तक 21.55% पड़े वोट, जानिए कहां हुआ सबसे अधिक मतदान

Tags

Share this story