UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ की जीत के लिए इस महिला ने की उत्तराखंड के इस मंदिर में पूजा
जब कभी हम किसी बड़े नेता या मंत्री के बारे में सुनते हैं तो उनकी एक आलीशान ज़िदंगी हमारे ज़हन में आजाती है. लेकिन आज हम बात करेंगे CM Yogi Adityanath की बहन के बारे में, जो न एक आलीशान ज़िदंगी जीती है बल्कि रोज़ाना मेहनत कर अपनी रोज़मर्रा ज़रुरतों को पूरा करतीं हैं।
सीएम योगी की बहन लगाती हैं प्रसाद की दुकान
उत्तराखंड का नीलकंठ महादेव मंदिर पुराने समय से ही काफी प्रचलित है। शायद आपको मालूम न हो नीलकंठ महादेव मंदिर के पास ही सीएम योगी की बड़ी बहन प्रसाद की दुकान लगातीं हैं। महादेव के इस मंदिर के पास लगभग 70 दुकाने हैं जिसमें से एक दुकान सीएम योगी की बड़ी बहन शशि पयाल की है।
भाई की जीत के लिए क्या करती हैं शशि पयाल
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ एक सन्यासी हैं जिन्होनें साल 1994 में ही सन्यास ले लिया था। लेकिन उनकी बहन आज भी उनकी जीत के लिए नीलकंठ महादेव के मंदिर में जाकर रोजाना प्रार्थना करती हैं। उनका कहना है कि भाई के मस्तक पर विजय का तिलक देखना ही मेरा सपना है। इतने लंबे समय से अलग बहन का यह प्यार आज तक अपने सीएम भाई के लिए कम नहीं हुआ है।
सीएम योगी के कितने भाई-बहन?
सीएम योगी आदित्यनाथ के 7 भाई-बहन है जिनमें शशि पयाल सबसे बड़ी बताई जा रही हैं और सीएम पांचवें नंबर के हैं। जिसके मुताबिक अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शशि पयाल सीएम योगी से उम्र में कितनी बढ़ी होंगी, लेकिन फिर भी वह रोज़ाना कोठार गांव से ढाई किलोमीटर दूर पैदल चलकर नीलकंठ महादेव मंदिर जाकर अपनी दुकान लगाती हैं। दुकान खुलने का समय सुबह 7 बजे से है।
यूपी में आज चौथे चरण का मतदान
यूपी में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान किया जा रहा है। जिस दौरान 59 सीटों से 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. इस ही के साथ जानकारी है कि पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ताकि मतदान में कोई भी किसी तरह की धांधली न कर सके।देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सत्ताधारी सीएम योगी भी एक साधारण जीवन जीते हैं। और उनकी बहन भी शायद इसही विचार धारा पर यकीन करतीं हैं|
यह भी देखें: