UP Election 2022: 5 साल में सीएम योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी?
चुनावी सर्गर्मियां दिन-पर-दिन तेज होती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश की जनता सपा को सहलाएगी या बीजेपी के कमल को महकाएगी, यह सवाल इस समय के ज़हन में हैं। वहीं इस बार के सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं, जी हां उन्होनें शुक्रवार को गोरखपुर शहर जो इस वक्त यूपी की सियासत की हॉट सीट बना हुआ हैं सीएम ने वहीं नामांकन दाखिल किया है। जिस दौरान उन्होनें जानकारी दी कि उनके पास कितनी संपत्ति है।
तो उस ही के मुताबिक आज हम आपको बताएंगे सीएम योगी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? आप सभी उन्हें सोने के कुंडल पहनते देखते हैं, उनके पास कितने कुंडल है और उनकी कीमत क्या है। इन बीते पांच सालों में सीएम की संपत्ति में कितना बदलाव आया। और उनके पास कितनी जमीन-जायदाद है? साथ ही अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि सीएम के पास 2 हथियार भी हैं. बारी-बारी इन सभी चीजों के बारे में हम आपको जानकारी देंगे लेकिन उससे पहले हमारे चैनल द वोकल न्यूज़ हिंदी को सब्सक्राईब करें।
'सीएम योगी की संपत्ति'
दरअसल जब भी कोई प्रत्याशी नामांकन दाखिल करता है उस दौरान उसे अपनी संपत्ति और ज़रुरी वस्तुओं की जानकारी देनी होती। इस ही तरह योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी संपत्ति की जानकारी दी जिसके मुताबिक उनके पास-
1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए की संपत्ति है। जिसमें से उनके पास 1 लाख रुपए नकद हैं.
सीएम योगी के दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर की 6 जगहों पर अलग-अलग बैंकों में 11 खाते हैं जिनमें कुल जमा राशि 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार से ज्यादा बताई जा रही है
सीएम के पास कृषि करने के साथ-साथ कोई और जमीन एवं घर नहीं है
सीएम योगी के पास बीमा पॉलिसियों के ज़रिए 37.57 लाख रुपए है
इसही के साथ उनके पास 49 हजार के सोने के कुंडल हैं और वह एक सोने की चेन में रुद्राक्ष माला भी पहनते हैं जिसकी कीमत 20 हजार है
'सीएम के पास 2 हथियार'
सीएम योगी आदित्यनाथ के पास 2 हथियार है जिसमें एक लाख रुपए की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपए की राइफल शामिल है. सीएम ने यह भी जानकारी दी कि उनके पास कोई भी गाड़ी नहीं हैं हालांकि पिछली बार उन्होनें अपने पास 2 गाड़ियां होने की जानकारी दी थी। इस ही के साथ सीएम के पास एक मोबाइल भी है जिसकी कीमत मात्र 12 हजार रुपए है
'पांच साल में सीएम की संपत्ति में कितना इजाफा'
सीएम योगी की मौजूदा कुल संपत्ति 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए हैं हालांकि जब वह MLC चुने गए थे तब उनकी संपत्ति 95 लाख 98 हजार रुपए थी यानि बीते पांच सालों में सीएम की कुल संपत्ति में 60 लाख की बढ़ोतरी हुई हैं।
'सीएम के नाम NO CRIMINAL RECORD'
योगी आदित्यनाथ द्वारा यह भी जानकारी सामने आई कि उनके नाम एक भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है
किस उम्र में शुरु किया चुनावी रण?
सीएम योगी ने अपना पहला चुनाव 26 साल की उम्र में लड़ा था, उन्होनें साल 1998 में गोरखपुर सीट से पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें जीत भी हासिल हुई थी। जिसके बाद 1999, 2004, 2009 और 2014 में लगातार वह 5 बार सांसद पद के लिए चुने गए.
यह भी पढ़े: यूपी चुनाव से ठीक पहले आयी किताब में “योगी सरकार” के 5 साल का लेखा-जोखा, खुद योगी पढ़ते दिखे किताब
यह भी देखें: