UP Election 2022 Opinion Poll: क्या यूपी में बाबा की बनेगी सरकार या सपा करेगी राज?

 
UP Election 2022 Opinion Poll: क्या यूपी में बाबा की बनेगी सरकार या सपा करेगी राज?

UP Election 2022 Opinion Poll: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. इस चुनाव में जीत पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस भी अपना पूरा जोर लगा रही हैं.

वहीं अब ओपिनियन पोल के जरिए ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस बार यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर से बनेगी या फिर सपा जीत हासिल कर अपना परचम लहराएगी. हालांकि चुनाव का फाइनल रिजल्ट तो 10 मार्च को ही पता चल पाएगा लेकिन आइए उससे पहले जानते हैं कि क्या है उत्तर प्रदेश की जनता का मूड...

WhatsApp Group Join Now

देखिए ताजा ओपिनियन पोल

टीवी9 भारतवर्ष (TV9 Bharatvarsh)

सबसे पहले बात करेंगे टीवी 9 के सर्वे की. इस चैनल के सर्वे में बीजेपी को 205 से 221 सीटें मिल रही हैं और समाजवादी पार्टी को 144-158 सीटें आ रही हैं. इसके अलावा बीएसपी की बात करें तो सर्वे में इन्हें 21-31 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस की झोली में 2-7 सीटों आ सकती है. इसके अलावा अन्य को 0-2 सीटें मिलने के आसार हैं.

BJP+ 205-221
SP+ 144-158
BSP 21-31
CONG 2-7
OTH 0-2

जी न्यूज (Zee News)

जी न्यूज के सर्वे के हिसाब से बीजेपी को 241 से 263 सीटें मिल रही हैं. जबकि समाजवादी पार्टी को 130 से 151 सीटें मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा बीएसपी की झोली में 4-9 सीटें और कांग्रेस को 3-7 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य को 2-6 सीटें मिलने की संभावना है.

BJP+ 241-263
SP+ 130-151
BSP 4-9
CONG 3-7
OTH 2-6

इंडिया (India TV)

यूपी चुनाव पर इंडिया टीवी का सर्वे कहता है कि बीजेपी को 241-245 सीटें मिलने के आसार हैं और समाजवादी पार्टी को 144 से 148 सीटें आ सकती हैं. साथ ही बीएसपी को 5-9 सीटें और कांग्रेस को 3-5 सीटें मिल रही हैं. जबकि अन्य के खाते में 1-3 सीटें आ सकती हैं.

BJP+ 241-245
SP+ 144-148
BSP 5-9
CONG 3-5
OTH 1-3

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar)

डीबी लाइव का सर्वे कहता है कि यूपी में सपा की सरकार बन रही है. इस सर्वे के हिसाब मुताबिक 210 से 218 सीटें सपा को आ रही हैं, जबकि बीजेपी को 149 से 156 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा बीएसपी को 17-25 सीटें और कांग्रेस को 6-12 सीटें मिलने की उम्मीद है. जबकि अन्य के खाते में 3-9 सीटें जाती हुई दिख रही हैं.

BJP+ 149-156
SP+ 210-218
BSP 17-25
CONG 6-12
OTH 3-9

UP BJP Manifesto 2022: कितना कारगर यूपी सरकार का घोषणा पत्र? चुनाव में जीत का दिलाएगा मौका?

https://youtu.be/v2S0MMeopOc

ये भी पढ़ें: मेघालय में भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर बनाया गठबंधन ! ऐसे चलाएंगे सरकार

Tags

Share this story