Up election Big Breaking: उत्तर प्रदेश के सबसे युवा और पूर्व मुख्यमंत्री अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे
समाचार एजेंसी पीटीआई को इंटरव्यू देते हुए समाजवादी पार्टी के सबसे पॉपुलर चेहरा और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे। यह समाचार भारतीय जनता पार्टी के लिए कितना फायदेमंद होगा यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन उनका यह फैसला थोड़ा अजीब लग रहा है।
पीटीआई के साथ इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कई बातों का खुलासा किया। जहां वो राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के साथ सपा का गठबंधन पक्का बताते हैं वही अपने चाचा शिवपाल के बारे में कहते हैं कि,“मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें (यानी शिवपाल यादव) और उनके लोगों को सम्मान दिया जाएगा।”
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस समय आजमगढ़ से सांसद हैं। अभी तक विधानसभा चुनाव में सपा के चेहरे के तौर पर उन्हें माना जा रहा था। लेकिन चुनाव नहीं लड़ने की बात कह कर अखिलेश यादव ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि अब सपा की तरफ से सीएम पद का दावेदार कौन होगा?
हालांकि सीएम बनने के लिए अखिलेश यादव का MLA होना जरूरी नहीं है। वो विधान परिषद की सदस्यता लेकर भी सीएम बन सकते हैं। बाकी चुनाव का परिणाम आने तक अटकले का बाजार बना रहेगा