यूपी में CM कार्यालय का फ़ोन न उठाने वाले अधिकारियों से तीन दिन में मांगा गया जवाब

 
यूपी में CM कार्यालय का फ़ोन न उठाने वाले अधिकारियों से तीन दिन में मांगा गया जवाब

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम निर्देशों के बावजूद सरकारी फोन नहीं उठाने वाले कई आईएएस अफसर और कमिश्नर को नोटिस भेजा है. इन लोगों को अगले तीन दिन में इस नोटिस का जवाब देना है. जिन लोगों से जवाब मांगे गए हैं, उनमें कई जगहों के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसपी और एसएसपी शामिल हैं.

शासन ने प्रदेश के 25 डीएम, चार कमिश्नर से सरकारी फोन ना उठाने के मामले में 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है. जिन कमिश्नर से जवाब मांगा गया है, उनमें वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या व बरेली के कमिश्नर शामिल हैं. दरअसल मु्ख्यमंत्री को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर अपने सरकारी फोन को रिसीव नहीं करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

शनिवार की शाम को इस संबंध में आयी रिपोर्ट के आधार पर जिन जिलाधिकारियों ने फोन नहीं उठाया उनमें गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कन्नौज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, हापुड़, अमरोहा, पीलीभीत, बलरामपुर, गौंडा, जालौन, कुशीनगर, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, झांसी, मऊ व आजमगढ़ शामिल है.

शिकायत को पुख्ता करने के लिए बीते शनिवार को अधिकारियों की एक टीम ने रैंडम आधार पर कुछ जिलों के डीएम, कमिश्नर, एसपी-एसएसपी के सीयूजी नंबर पर फोन किया था. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के निर्देश पर ये कॉल किए थे. जिसे कुछ अधिकारियों ने उठाया, तो कुछ ने इसे नहीं उठाया.

वहीं कुछ अधिकारियों की तरफ से कॉल बैक किया गया. इसके अलावा कुछ के पीआरओ की तरफ से फोन उठाया गया. जिसके बाद विभाग ने संबंधित अधिकारियों के पास स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भेजा है. जिनके पास नोटिस गया है, उन्हें अब तीन दिन में शासन को जबाव देना होगा.

ये भी पढ़ें: एक होंगी देश में महिला व बाल संरक्षण संबंधित सभी हेल्पलाइन: स्मृति ईरानी

Tags

Share this story