UP NEWS: पहली बारमहिला पुलिसकर्मियों ने किया एनकाउंटर! अब पूरी टीम का होगा सम्मान

UP Kushinagar Encounter: वैसे तो यूपी पुलिस आए दिन बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है। लेकिन नवरात्रि के बीच बुधवार की रात कुशीनगर में एक एनकाउंटर हुआ जो अपने आप में पहला था । दरअसल, कुशीनगर में महिला • पुलिसकर्मियों ने 25 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज अमडरिया नहर के पास एनकाउंटर हुआ । बरवापट्टी की एसएचओ सुमन सिंह अपनी 4 महिला पुलिस कर्मियों के गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पुलिस ने असलहे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। एडीजी अखिल कुमार कुशीनगर एसपी के टीम को प्रशस्ति पत्र देंगे। एसएचओ बरवापट्टी सुमन सिंह और टीम को सम्मानित करेंगे। एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर एसएचओ सुमन अपनी चार महिला पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में शामिल थीं।
चर्चा का विषय बना एनकाउंटर
पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश पशु तस्कर इनामुल घायल हो गया है। इंस्पेक्टर सुमन सिंह की अगुवाई में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया गया। एनकाउंटर करने वाली टीम में महिला सिपाही प्रिंसी पांडे, चंदा यादव, संगीता यादव और प्रियंका सिंह भी शामिल थींनवरात्र में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एनकाउंटर चर्चा का विषय बन गया है, जहां यूपी में भी महिला सशक्तिकरण की झलक दिखने लगी है। बताया गया कि एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर बरवापट्टी थाने की महिला SO अपने 4 महिला पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में शामिल हुईं थी।
महराजगंज में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़
महराजगंज में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो लुटेरों को गोली लगी है, जिनका इलाज चल रहाा है। एक सिपाही को भी गोली लगी है। 10 अक्टूबर को फरेंदा थाना क्षेत्र के लेहड़ा जंगल में हुए लूट कांड में शामिल थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो असलहा समेत 55.80 लाख रुपये, 275 ग्राम सोना, 1150 ग्राम चांदी बरामद किए।