योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई: मिलावटखोरों की तस्वीरें अब चौराहों पर लगेंगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिलावटखोरी को एक गंभीर सामाजिक अपराध करार देते हुए इसके खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालों और नकली दवाओं के कारोबारियों की तस्वीरें शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाई जाएं, ताकि जनता ऐसे अपराधियों को पहचान सके और उनके खिलाफ सामाजिक स्तर पर विरोध हो।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों और मंत्रीगणों के साथ समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा से जुड़ा यह मामला जनता के स्वास्थ्य से संबंधित है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राज्य सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत मिलावटखोरों और नकली दवाओं का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जनता की भागीदारी को मजबूत करने के लिए ‘फूड सेफ्टी कनेक्ट’ मोबाइल ऐप और टोल फ्री नंबर 1800-180-5533 उपलब्ध कराया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि दूध, पनीर, घी, तेल और मसालों जैसी रोजमर्रा की चीजों की जांच सीधे निर्माण स्थल पर की जाए। इसके साथ ही, दुग्ध उत्पादों की सघन निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। पेशेवर रक्तदाताओं की पहचान कर उन पर नियंत्रण के निर्देश भी दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता के स्वास्थ्य की रक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और इसके लिए पारदर्शिता व जिम्मेदारी से काम करना जरूरी है।