UP के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने नूंह हिंसा और ज्ञानवापी पर किया बयान, बोले किसी को बख्शा नहीं जाएगा

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर में मेवात की नूंह हिंसा लेकर कहा कि शासन अपना काम कर रहा है और इसको लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ-साथ मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने ज्ञानवापी को लेकर भी बयान दिया और कहा कि हम हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं। न्यायालय अपना काम कर रहा है, इसमें सबको सहयोग करना चाहिए।
किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: राज्यमंत्री
शनिवार को उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने ज्ञानवापी को लेकर आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर कहा कि विचाराधीन मामलों का जल्द निस्तारण को लेकर अहम कदम उठाए जा रहे हैं, इसी परिपेक्ष में ज्ञानवापी मामले में भी न्यायालय ने एएसआई को सर्वे के लिए निर्देशित किया है। हम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। मंत्री ने बोध धर्म को मानने वालों द्वारा ज्ञानवापी को मठ बताने के सवाल पर कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि बौध धर्म ने क्या कहा या क्या नहीं? एएसआई जांच करके रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेगा और हाईकोर्ट ही उस पर निर्णय करेगा। वहीं नूंह हिंसा पर बोलते हुए कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शासन अपना काम कर रहा है। खुद मुख्यमंत्री मामले को लेकर बेहद गंभीर है। कार्रवाई की जा रही है। जो भी कानून को हाथ में लेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
(Reported by Naagar Bhardwaj, edited by Shrikant Soni)
10:55 AM